CSK vs DC मैच में फाफ डुप्लेसी क्यों नहीं खेले? कप्तान अक्षर पटेल ने बताया कारण

टॉस के दौरान फैंस को हैरानी हुई क्योंकि उपकप्तान फाफ डुप्लेसी दिल्ली की प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं। डुप्लेसी आज सीएसके के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे? जिसके जवाब में अक्षर पटेल ने उकप्तान को लेकर बड़ा अपडेट दिया। दरअसल, डुप्लेसी अनफिट होने के कारण प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच शनिवार को आईपीएल 2025 का 17वां मैच खेला जा रहा है। दोनों टीमें चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेल रही हैं। डीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। हालांकि, टॉस के दौरान फैंस को हैरानी हुई क्योंकि उपकप्तान फाफ डुप्लेसी दिल्ली की प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं। डुप्लेसी आज सीएसके के खिलाफ क्यों नहीं खेल रहे? जिसके जवाब में अक्षर पटेल ने उकप्तान को लेकर बड़ा अपडेट दिया। दरअसल, डुप्लेसी अनफिट होने के कारण प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं।
अक्षर पटेल ने टॉस जीतने के बाद बताया कि, दुर्भाक्य से फाफ डुप्लेसी आज के मैच के लिए फिट नहीं हैं। उनकी जगह समीर रिजवी खेल रहे हैं। डुप्लेसी ने डीसी के पिछले दो मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की थी। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 29 और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 50 रन की पारी खेली। डीसी ने दोनों मैचों में विजयी परचम फहराया। वहीं रिजवान ने लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में केवल 4 रन बनाए थे।
फिलहाल, मुकाबले की बात करें तो दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। इस दौरान अनुभवी केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। उन्होंने 51 गेंदों की पारी में 6 चौके और तीन छक्के जड़े। जबकि चेन्नई की तरफ से खलील अहमद ने चार ओवर में 25 रन देकर दो विकेट झटके।
अन्य न्यूज़