IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 10 टीमों ने खरीदे 182 खिलाड़ी, देखें KKR से लेकर RCB तक कैसे दिखती हैं सभी टीमें

 IPL 2025 All 10 teams
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 26 2024 4:23PM

सभी 10 टीमों ने कुल मिलाकर नीलामी में 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए। चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस ही ऐसी टीम रहीं जिन्होंने सभी 25 स्लॉट भरे हैं। वहीं ऋषभ पंत लीग के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जिन पर लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये का दांव खेला।

आईपीएळ 2025 मेगा नीलामी संपन्न हो गई। इस नीलामी में कल 577 खिलाड़ियों की बोली लगी, जिनमें से सिर्फ 182 खिलाड़ी ही खरीदे गए। सभी 10 टीमों ने कुल मिलाकर नीलामी में 639.15 करोड़ रुपये खर्च किए। चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस ही ऐसी टीम रहीं जिन्होंने सभी 25 स्लॉट भरे हैं। वहीं ऋषभ पंत लीग के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बने, जिन पर लखनऊ ने 27 करोड़ रुपये का दांव खेला। वहीं दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में  खरीदा। 

नीलामी के बाद देखें सभी 10 टीमों के फुल स्क्वॉड 

RCB (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु)

लियाम लिविंगस्टोन: 8.75 करोड़ रुपये, फिल साल्ट- 11.50 करोड़ रुपये, जितेश शर्मा- 11 करोड़ रुपये, जोश हेज़लवुड - 12.5 करोड़ रुपये, रसिख डार - 6 करोड़ रुपये, सुयश शर्मा- 2.6 करोड़ रुपये, क्रुणाल पंड्या- 5.75 करोड़ रुपये, भुवनेश्वर कुमार- 10.75 करोड़ रुपये,  स्वप्निल सिंह- 50 लाख रुपये, टिम डेविड- 3 करोड़ रुपये, रोमारियो शेफर्ड - 1.5 करोड़ रुपये, नुवान तुषारा - 1.6 करोड़ रुपये, मनोज भंडगे- 30 लाख रुपये, जैकब बेथेल- 2.6 करोड़ रुपये, देवदत्त पडिक्कल- 2 करोड़ रुपये, स्वास्तिक चिकारा- 30 लाख रुपये, लुंगी एनगिडी - 1 करोड़ रुपये, अभिनंदन सिंह- 30 लाख रुपये, मोहित राठी- 30 लाख रुपये

रिटेन- विराट कोहली, यश दयाल, रजत पाटीदार।

मुंबई इंडियंस

जसप्रित बुमरा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट (12.50 करोड़ रुपये), नमन धीर (5.25 करोड़ रुपये), रॉबिन मिंज (65 लाख रुपये), कर्ण शर्मा (50 लाख रुपये) , रयान रिकेल्टन (1 करोड़ रुपये), दीपक चाहर (9.25 करोड़ रुपये), अल्लाह ग़ज़नफ़र (4.80 करोड़ रुपये), विल जैक्स (5.25 करोड़ रु.), अश्वनी कुमार (30 लाख रु.), मिशेल सेंटनर (2 करोड़ रु.), रीस टॉपले (75 लाख रु.), कृष्णन श्रीजीत (30 लाख रु.), राज अंगद बावा (रु. 30 लाख), सत्यनारायण राजू (30 लाख रुपये), बेवॉन जैकब्स (30 लाख रुपये), अर्जुन तेंदुलकर (30 लाख रुपये), लिज़ाद विलियम्स (75 लाख रु.), विग्नेश पुथुर (30 लाख रु.)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

रुतुराज गायकवाड़, मथीशा पथिराना, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे (6.25 करोड़ रुपये), राहुल त्रिपाठी (3.40 करोड़ रुपये), रचिन रवींद्र (4 करोड़ रुपये), आर. अश्विन (9.75 करोड़ रुपये) ), खलील अहमद (4.80 करोड़ रुपये), नूर अहमद (10 करोड़ रुपये), विजय शंकर (1.20 करोड़ रुपये), सैम कुरेन (2.40 करोड़ रु.), शेख रशीद (30 लाख रु.), अंशुल कंबोज (3.40 करोड़ रु.), मुकेश चौधरी (30 लाख रु.), दीपक हुडा (1.70 करोड़ रु.), गुरजापनीत सिंह (रु. 2.20 करोड़), नाथन एलिस (2 करोड़ रुपये), जेमी ओवरटन (1.50 करोड़ रुपये), कमलेश नागरकोटी (30 लाख रु.), रामकृष्ण घोष (30 लाख रु.), श्रेयस गोपाल (30 लाख रु.), वंश बेदी (55 लाख रु.), आंद्रे सिद्दार्थ (30 लाख रु.)

राजस्थान रॉयल्स स्क्वॉड (RR)

संजू सैमसन, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, संदीप शर्मा, जोफ्रा आर्चर (12.50 करोड़ रुपये), महेश थीक्षाना (4.4 करोड़ रुपये), वानिंदु हसरंगा (5.25 करोड़ रुपये), आकाश मधवाल (रुपये)। 1.20 करोड़), कुमार कार्तिकेय (30 लाख रु.), नितीश राणा (रु.) 4.20 करोड़ रुपये), तुषार देशपांडे (6.50 करोड़ रुपये), शुभम दुबे (80 लाख रुपये), युद्धवीर सिंह (35 लाख रुपये), फजलहक फारूकी (2 करोड़ रुपये), वैभव सूर्यवंशी (1.10 करोड़ रुपये), क्वेना मफाका (1.50 करोड़ रु.), कुणाल राठौड़ (30 लाख रु.), अशोक शर्मा (30 लाख रु.)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, मयंक यादव, मोहसिन खान, आयुष बडोनी, ऋषभ पंत (27 करोड़ रुपये), डेविड मिलर (7.5 करोड़ रुपये), एडेन मार्कराम (2 करोड़ रुपये), मिशेल मार्श (3.40 करोड़ रुपये) , अवेश खान (9.75 करोड़ रुपये), अब्दुल समद (4.20 करोड़ रुपये), आर्यन जुयाल (30 लाख रुपये), आकाश दीप (8 रुपये) करोड़), हिम्मत सिंह (30 लाख रुपये), एम. सिद्धार्थ (75 लाख रुपये), दिग्वेश सिंह (30 लाख रुपये), शाहबाज अहमद (2.40 करोड़ रुपये), आकाश सिंह (30 लाख रुपये), शमर जोसेफ (75 लाख रुपये), प्रिंस यादव (30 लाख रुपये), युवराज चौधरी (30 लाख रुपये), राजवर्धन हंगरगेकर (30 लाख रुपये), अर्शिन कुलकर्णी (30 लाख रुपये), मैथ्यू ब्रीट्ज़के (75 लाख रुपये)।

पंजाब किंग्स (Punjab Kings)

 शशांक सिंह, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह (18 करोड़ रुपये), श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़ रुपये), युजवेंद्र चहल (18 करोड़ रुपये), मार्कस स्टोइनिस (11 करोड़ रुपये), ग्लेन मैक्सवेल (4.20 करोड़ रुपये) , नेहल वढेरा (4.20 करोड़ रुपये), हरप्रीत बराड़ (1.50 करोड़ रुपये), विष्णु विनोद (95 लाख रु.), विजयकुमार वैश्य (1.80 करोड़ रु.), यश ठाकुर (1.60 करोड़ रु.), मार्को जेनसन (7 करोड़ रु.), जोश इंग्लिस (2.60 करोड़ रु.), लॉकी फर्ग्यूसन (2 करोड़ रु.) ), अज़मतुल्लाह उमरज़ई (2.40 करोड़ रुपये), हरनूर पन्नू (30 लाख रुपये), कुलदीप सेन (रु. 80 लाख), प्रियांश आर्य (3.80 करोड़ रुपये), एरोन हार्डी (1.25 करोड़ रुपये), मुशीर खान (30 लाख रुपये), सूर्यांश शेडगे (30 लाख रुपये), जेवियर बार्टलेट (80 लाख रुपये), पाइला अविनाश (30 लाख रुपये), प्रवीण दुबे (30 लाख रुपये)।

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, मिशेल स्टार्क (11.75 करोड़ रुपये), केएल राहुल (14 करोड़ रुपये), हैरी ब्रूक (6.25 करोड़ रुपये), जेक फ्रेजर-मैकगर्क (9 करोड़ रुपये), टी. नटराजन (10.75 करोड़ रु.), करुण नायर (50 लाख रु.), समीर रिज़वी (रु.) 95 लाख), आशुतोष शर्मा (3.80 करोड़ रु.), मोहित शर्मा (2.20 करोड़ रु.), फाफ डु प्लेसिस (2 करोड़ रु.), मुकेश कुमार (8 करोड़ रु.), दर्शन नालकंडे (30 लाख रु.), विप्रज निगम (50 लाख रु.), दुष्मंथा चमीरा (75 लाख रु.), डोनोवन फरेरा (75 लाख रु.), अजय मंडल (30 लाख रुपये), मनवंत कुमार (30 लाख रुपये), त्रिपुराना विजय (30 लाख रुपये), माधव तिवारी (40 लाख रुपये)।

गुजरात टाइटंस का स्क्वाड (GT)

राशिद खान, शुबमन गिल, साई सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा (10.75 करोड़ रुपये), जोस बटलर (15.75 करोड़ रुपये)। मोहम्मद सिराज (12.25 करोड़ रुपये), प्रसिद्ध कृष्णा (9.50 करोड़ रुपये), निशांत सिंधु (30 लाख रुपये), महिपाल लोमरोर (1.70 करोड़ रुपये), कुमार कुशाग्र (65 लाख रुपये), अनुज रावत (रुपये)। 30 लाख), मानव सुथार (30 लाख रुपये), वाशिंगटन सुंदर (3.20 करोड़ रुपये), गेराल्ड कोएत्ज़ी (2.40 करोड़ रु.), अरशद खान (1.30 करोड़ रु.), गुरनूर बराड़ (1.30 करोड़ रु.), शेरफेन रदरफोर्ड (2.60 करोड़ रु.), साई किशोर (2 करोड़ रु.), इशांत शर्मा (75 लाख रु.) ), जयंत यादव (75 लाख रु.), ग्लेन फिलिप्स (2 करोड़ रु.), करीम जानत (75 रु.) लाख), कुलवंत खेजरोलिया (30 लाख रुपये)।

सनराइजर्स हैदराबाद का स्क्वॉड (SRH)

पैट कमिंस, अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, ट्रैविस हेड, मोहम्मद शमी (10 करोड़ रुपये), हर्षल पटेल (8 करोड़ रुपये), इशान किशन (11.25 करोड़ रुपये), राहुल चाहर (3.2 करोड़ रुपये) , एडम ज़म्पा (2.40 करोड़ रु.), अथर्व तायदे (30 लाख रु.), अभिनव मनोहर (3.20 करोड़ रु.), सिमरजीत सिंह (1.50 करोड़ रु.), जीशान अंसारी (40 लाख रु.), जयदेव उनादकट (1 करोड़ रु.), ब्रायडन कारसे (1 करोड़ रु.), कामिंदु मेंडिस (75 लाख रु.), अनिकेत वर्मा (रु.) 30 लाख), ईशान मलिंगा (1.20 करोड़ रुपये), सचिन बेबी (30 लाख रुपये)।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

 रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़ रुपये), क्विंटन डी कॉक (3.60 करोड़ रुपये), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (2 करोड़ रुपये), एनरिक नॉर्टजे (2 करोड़ रुपये) 6.50 करोड़), अंगकृष रघुवंशी (3 करोड़ रुपये), वैभव अरोड़ा (1.80 करोड़ रुपये), मयंक मारकंडे (30 लाख रु.), रोवमैन पॉवेल (1.50 करोड़ रु.), मनीष पांडे (75 लाख रु.), स्पेंसर जॉनसन (2.80 करोड़ रु.), लवनिथ सिसौदिया (30 लाख रु.), अजिंक्य रहाणे (1.50 लाख रु.) ), अनुकूल रॉय (40 लाख रुपये), मोइन अली (2 करोड़ रुपये), उमरान मलिक (75 लाख रुपये)। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़