चेन्नई की लगातार चौथी हार, हैदराबाद ने 8 विकेट से दर्ज की जीत, अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने खेली तूफानी पारी

SRHvCSK
प्रतिरूप फोटो

सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा के 75 रन की मदद से शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 14 गेंद रहते 8 विकेट से हराकर पहली जीत दर्ज की। इस दौरान राहुल त्रिपाठी ने 15 गेंद में नाबाद 39 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसमें 5 चौके और 2 छक्के जड़े।

मुंबई। सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग टी20 क्रिकेट मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की। हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर चेन्नई को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। ऐसे में चेन्नई ने 8 विकेट गंवाकर 154 रन बनाए। जिसका पीछा करते हुए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने तूफानी पारी खेलते हुए और चेन्नई के एक से बढ़कर एक गेंदबाजों को धोया। 

इसे भी पढ़ें: ऋषभ पंत के लिये होगी बड़ी परीक्षा, दिल्ली कैपिटल्स भिड़ेगी अय्यर की केकेआर से 

अभिषेक शर्मा ने जड़ा अर्द्धशतक

अभिषेक शर्मा ने तूफानी पारी खेलते हुए 50 गेंद में 75 महत्वपूर्ण रन बनाए। जिसमें उन्होंने 5 चौके और 3 छक्के लगाए। जबकि राहुल त्रिपाठी ने 15 गेंद में नाबाद 39 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। जिसमें 5 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं कप्तान केन विलियमसन ने 40 गेंद में 32 रन की पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति तक लेकर गए। 

इसे भी पढ़ें: IPL 2022: कप्तानी का लुफ्त उठा रहे हार्दिक पंड्या, 4 ओवर की गेंदबाजी पर दिया बड़ा बयान 

CSK के बल्लेबाजों का निकला दम

मोईन अली की 35 गेंद में 48 रन की पारी के चलते चेन्नई ने 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 154 रन बनाए। कप्तान रविंद्र जडेजा ने अंत में 15 गेंद में 23 रन का योगदान दिया जिससे टीम यह स्कोर बनाने में सफल रही जिसने लगातार विकेट गंवा दिए थे। हैदराबाद के वाशिंगटन सुंदर और टी नटराजन ने 2-2 विकेट चटकाए। जबकि भुवनेश्वर कुमार, मार्को जन्सेन और मारक्रम के हिस्से में 1-1 विकेट आए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़