RCB की लगातार तीसरी जीत, मुंबई इंडियंस को 7 विकेट से हराया, अनुज रावत ने जड़ा अर्द्धशतक

Anuj Rawat
प्रतिरूप फोटो

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इंडियन प्रीमियर लीग मुकाबले में शनिवार को यहां मुंबई इंडियन्स को सात विकेट से हराया। बेंगलोर ने जीत के लिए मिले 152 रन के लक्ष्य को तीन विकेट के नुकसान पर नौ गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। बेंगलुरु के लिए अनुज रावत ने सबसे ज्यादा 66 रन बनाये।

पुणे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने आईपीएल मुकाबले में शनिवार को मुंबई इंडियन्स को 9 गेंद शेष रहते हुए 7 विकेट से हरा दिया है। इस दौरान अनुज रावत और विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की। सलामी बल्लेबाज अनुज रावत और कप्तान फॉफ डुप्लेसिस के बीच पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद विराट कोहली ने अनुज रावत के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। अनुज रावत ने 47 गेंद में शानदार 66 रन की पारी खेली। जिसमें 2 चौके और 6 छक्के जड़े। जबकि विराट कोहली 48 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। 

इसे भी पढ़ें: चेन्नई की लगातार चौथी हार, हैदराबाद ने 8 विकेट से दर्ज की जीत, अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने खेली तूफानी पारी 

5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी मुंबई इंडियन्स की इस सत्र में यह लगातार चौथी हार है। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की है। मुंबई इंडियन्स के अलावा एक और टीम है जिसने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीता है और उसका नाम है चेन्नई सुपर किंग्स।

सूर्या का खूब चला बल्ला

मुंबई इंडियन्स ने रॉयल चैलेंजर्स (आरसीबी) बेंगलोर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 151 रन का स्कोर खड़ा किया। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा नाबाद 68 रन की पारी खेली। सूर्यकुमार ने अपनी पारी में 5 चौके और 6 छक्के जड़े। उन्होंने खासकर मोहम्मद सिराज के खिलाफ खूब रन बटोरे, जिन्होंने अपने 4 ओवर में बिना किसी सफलता के 51 रन लुटाए। 

इसे भी पढ़ें: ऋषभ पंत के लिये होगी बड़ी परीक्षा, दिल्ली कैपिटल्स भिड़ेगी अय्यर की केकेआर से 

मुंबई का मध्यक्रम लगखड़ाया। हालांकि सूर्यकुमार यादव और जयदेव उनादकट के बीच में 72 रनों की साझेदारी के चलते मुंबई सम्मानजनक स्कोर बना पाने में कामयाब हो पाई। जबकि बेंगलुरू के लिए हर्षल पटेल और वनिंदु हसरंगा ने दो-दो विकेट चटकाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़