IPL 2022। दिल्ली के तूफान के सामने उड़ गए हैदराबादी, वॉर्नर-पॉवेल ने खेली आक्रामक पारी

DCvSRH
प्रतिरूप फोटो
Twitter

दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 50वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रनों से हरा दिया। इस दौरान डेविड वॉर्नर और रोवमैन पॉवेल ने हैदराबाद के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए 122 रनों की नाबाद साझेदारी हुई।

मुंबई। दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 50वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 21 रनों से हरा दिया। इस दौरान खलील अहमद ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए। हैदराबाद ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। ऐसे में दिल्ली ने डेविड वार्नर और रोवमैन पॉवेल की नाबाद पारियों की बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए और यह इस सीजन में दिल्ली का अपना सबसे बड़ा स्कोर है। 

इसे भी पढ़ें: ऋषभ कप्तान के तौर पर दिल्ली के लिए अच्छा कर रहे, जल्द खेलेंगे बड़ी पारी: रैना 

हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार, सीन एबोट और श्रेयस गोपाल को एक-एक सफलता हासिल हुई। जबकि 150 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले उमरान मलिक की जमकर पिटाई हुई।

वॉर्नर-पॉवेल का तूफानी प्रदर्शन

डेविड वॉर्नर और रोवमैन पॉवेल ने हैदराबाद के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए। ऐसे में डेविड वॉर्नर ने 58 गेंद में नाबाद 92 रन नाबाद पारी खेली। जिसमें 12 चौके और 3 छक्के शामिल है। जबकि रोवमैन पॉवेल ने अपने बाजुओ का दम दिखाते हुए लंबे-लंबे छक्के जड़े। उन्होंने 35 गेंद में तीन चौकों और 6 छक्कों मदद से 67 रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों खिलाड़ियों के बीच चौथे विकेट के लिए 122 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। 

इसे भी पढ़ें: जडेजा की खराब फॉर्म से चिंतित नहीं सीएसके के कोच फ्लेमिंग 

दिल्ली ने की धारदार गेंदबाजी

हैदराबाद के खिलाड़ियों को सबसे ज्यादा दिल्ली के तेज गेंदबाजों ने परेशान किया। खलील अहमद ने 4 ओवर में 30 रन देकर 30 विकेट झटके। जिसमें अभिषेक शर्मा, मारक्रम और सीन एबोट का विकेट शामिल है। जबकि शार्दुल ठाकुर ने 4 ओवर में 44 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा नार्खिया, मिचेल मार्श और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़