INDvAUS: शतक जड़कर स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, वसीम जाफर ने 'ऑफसाइड का देवी' बताया
स्मृति मंधाना ने 127 रन बनाने के लिए 216 गेंदों पर 22 चौके और एक छक्का जड़ा। इसी के साथ ही स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में शतक जड़ने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गईं।
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट मैच में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शतकीय पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। उन्होंने क्वींसलैंड के कैरारा में जारी एकमात्र टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन 127 रन की शानदार पारी खेलकर हिन्दुस्तान का सिर फक्र से ऊंचा कर दिया। इस दौरान उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए।
45.2 Caught off a no-ball 👻
— ICC (@ICC) October 1, 2021
51.5 Raises her first ever Test century 👏
A momentous and rollercoaster day for Smriti Mandhana 🎢
📺 Watch the match live on https://t.co/CPDKNx77KV in select regions!
🧮 Match centre | https://t.co/cKISkEvPH4 pic.twitter.com/VYtKzCysnp
इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करेगी क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया
स्मृति मंधाना ने 127 रन बनाने के लिए 216 गेंदों पर 22 चौके और एक छक्का जड़ा। इसी के साथ ही स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में शतक जड़ने वाली भारत की पहली महिला क्रिकेटर बन गईं।
कोहली भी जड़ चुके हैं शतकस्मृति मंधाना न सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट शतक जड़ने वाली पहली महिला क्रिकेटर बनी हैं बल्कि पिंक बॉल टेस्ट में भी... ऐसे में पूरा क्रिकेट जगत उनकी इस पारी की जमकर सराहना कर रहा है। वहीं साल 2019 में विराट कोहली ने कोलकात के ईडन गार्डंस में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए डे नाइट टेस्ट मुकाबले में 136 रन की पारी खेली थी।इसे भी पढ़ें: क्या दर्शकों से खचा खच भरा रहेगा स्टेडियम ? BCCI ने UAE से मांगी अनुमति
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने स्मृति मंधाना की फोटो साझा करते हुए उनकी तारीफों के पुल बांध दिए। उन्होंने लिखा कि शतक हमेशा से क्रिकेट में खास होता है और पहला शतक तो और भी ज्यादा। उन्होंने आगे लिखा कि पिंक बॉल टेस्ट में वो भी ऑस्ट्रेलिया में आना बड़ा ही ऐतिहासिक है। ऐसे में शब्द कम पड़ जाते हैं। वहीं पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर ने स्मृति मंधाना को ऑफसाइड का देवी करार दिया।
The Goddess of the offside.
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) October 1, 2021
Congratulations on your maiden test hundred @mandhana_smriti. First of many. Well played 👏🏻 #AUSvIND pic.twitter.com/nS6am012nL
अन्य न्यूज़