ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अगले हफ्ते होगा टीम इंडिया का ऐलान, नहीं खेलेंगे रोहित-कोहली!
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान अगले हफ्ते हो सकता है। साथ ही कहा जा रहा है कि, इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज नहीं होंगे।
वर्ल्ड कप 2023 के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी। ये सीरीज वर्ल्ड कप 2023 की समाप्ति के चार दिन बाद यानी 23 नवंबर से शुरू होगी। वहीं इस सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान हो गया है। जबकि भारतीय टीम का ऐलान अगले हफ्ते हो सकता है। साथ ही कहा जा रहा है कि, इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज नहीं होंगे।
बता दें कि, भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजित अगरकर 6 नवंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी फाइनल से पहले सभी चयनकर्ताओं के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया की टी20 सीरीज के ऐलान के लिए बैठक कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के खेलने की संभावना नहीं है। बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप मैच से चोटिल होने वाले स्टार ऑलराउंडर और भारतीय उपकप्तान हार्दिक पांड्या को टीम की कमान संभाल सकते हैं। वहीं अगर पांड्या उस समय तक फिट नहीं हो पाए तो उनकी जगह सूर्याकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी जा सकती है। हार्दिक के वर्ल्ड कप में भी भारतीय टीम के आने वाले दो मुकाबलों से भी बाहर रहने की संभावना है।
इन वेन्यू पर खेली जाएगी भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज
पहला मैच- 23 नवंबर- विशाखापत्तनम
दूसरा मैच- 26 नवंबर- तिरुवनंतपुरम
तीसरा मैच- 28 नवंबर-गुवाहाटी
चौथा मैच- 1 दिसंबर-नागपुर
पांचवां मैच- 3 दिसंबर- हैदराबाद
अन्य न्यूज़