IND vs NZ: रचिन रविंद्र ने बेंगलुरु टेस्ट में रचा इतिहास, रिकी पोंटिंग जैसे दिग्गजों के एलीट क्लब में हुए शामिल

 Rachin Ravindra
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 18 2024 12:38PM

युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने भारत के खिलाफ इतिहास रच दिया है। दरअसल, उन्होंने पहले टेस्ट में शतक जमाया है। हालांकि, बेंगलुरु का मैदान रचिन के लिए घरेलू मैदान ही है, और यहां का चिन्नास्वामी स्टेडियम उनके लिए फिर से लकी साबित हुआ है। कीवी बल्लेबाज रचिन शतकीय पारी खेलकर दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गए हैं।

बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के युवा बल्लेबाज रचिन रविंद्र ने भारत के खिलाफ इतिहास रच दिया है। दरअसल, उन्होंने पहले टेस्ट में शतक जमाया है। हालांकि, बेंगलुरु का मैदान रचिन के लिए घरेलू मैदान ही है, और यहां का चिन्नास्वामी स्टेडियम उनके लिए फिर से लकी साबित हुआ है। कीवी बल्लेबाज रचिन शतकीय पारी खेलकर दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गए हैं।

 

बता दें कि, रचिन रविंद्र मे माता-पिता भारत के ही रहने वाले हैं। वह न्यूजीलैंड शिफ्ट होने से पहले बेंगलुरु में ही रहते थे। रचिन के दादा-दादी आज भी बेंगलुरु में ही रहते हैं और ये खिलाड़ी भारत के दौरा पर उनसे मिलने भी पहुंचा था। जिस कारण बेंगलुरु उनका घरेलू मैदान की तरह ही है। ये दूसरा मौका है जब उन्होंने इस मैदान पर दूसरी बार शतक लगाया है। 

इसके अलावा रचिन केवल पांचवें ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जिन्होंने बेंगलुरु के मैदान पर दो शतक जमाए हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क, एडम गिलक्रिस्ट, रिकी पोंटिंग और न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ही ये कारनामा कर पाए हैं। 24 साल का ये बल्लेबाज इन दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़