रिंकू सिंह की नींद में अफगान खिलाड़ी ने डाला खलल, ऐसा था भारतीय युवा बल्लेबाज का रिएक्शन- Video

Rahmanullah gurbaz pokes rinku singh
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 13 2024 1:42PM

रहमानुल्लाह गुरबाज ने भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह के साथ प्रैंक किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गुरबाज ने फ्लाइट में रिंकू की नींद हराम कर दी है। भारत और अफगानिस्तान के बीच इन दिनों तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है।

अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज ने भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह के साथ प्रैंक किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गुरबाज ने फ्लाइट में रिंकू की नींद हराम कर दी है। भारत और अफगानिस्तान के बीच इन दिनों तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। भारत ने मोहाली में खेला गया पहला मुकाबला अपने नाम किया। वहीं दूसरी मुकाबला अब रविवार को इंदौर में खेला जाएगा। 

गुरबाज का प्रैंक वीडियो आईपीएल टीम केकेआर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। गुरबाज और रिंकू आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते हैं। केकेआर ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "क्लासिक भाईचारा" वीडियो में देखा जा सकता है कि रिंकू की आंखें बंद हैं और गुरबाज उनकी नाम में उगंली डाल रहे हैं। इतने में ही रिंकू सकपका कर उठ जाते हैं, पहले तो वह सीरियस नजर आते हैं लेकिन बाद में वो मुस्कुराने लगते हैं। 

हालांकि, पहले मुकाबले में गुरबाज ने 28 गेंदों में 23 रन की पारी खेली थी। उन्होंने कप्तान इब्राहिम जादरान (25) के साथ मिलकर अर्धशतकीय ओपनिंग पार्टनरशिप की थी। वहीं रिंकू सिंह ने 9 गेंदों में नाबाद 16 रन बनाए। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़