हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल करना भारत की सबसे बड़ी गलती! इंजमाम-उल-हक का बयान, क्रिकेटर को नहीं आयी गंभीर चोट

Hardik Pandya
रेनू तिवारी । Oct 26 2021 6:44PM

इंजमाम ने कप्तान विराट कोहली के हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल करने के फैसले पर भी सवाल उठाया, जो हाल ही में अच्छी फॉर्म में नहीं थे। भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या की पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के शुरुआती मैच में लगी चोट गंभीर नहीं है।

दुबई। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक ने दावा किया है कि  टी 20 विश्व कप 2021 के सुपर 12 क्लैश में टीम इंडिया की अपमानजनक हार के पीछे एक महत्वपूर्ण कारक पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का चयन भारत के सबसे बड़ी गलतियों में से एक था। इंजमाम ने कप्तान विराट कोहली के हार्दिक पांड्या को टीम में शामिल करने के फैसले पर भी सवाल उठाया, जो हाल ही में अच्छी फॉर्म में नहीं थे।

इंजमाम ने अपने YouTube चैनल पर कहा कि भारत का सबसे बड़ा झटका यह था कि वे हार्दिक पांड्या के साथ खेले। भारत अपने टीम चयन के साथ सही नहीं था। बाबर आज़म को ठीक-ठीक पता था कि वह अपने इलेवन के साथ क्या कर रहा है, लेकिन भारत ऐसा नहीं कर रहा था। 'इंजी' ने आगे कहा कि टीम इंडिया को उनका संयोजन सही नहीं मिला क्योंकि उनके पास छठे गेंदबाज की कमी थी, जो पांच मुख्य गेंदबाजों के बैक-अप के रूप में आ सकता था।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान में किस तरह जातीय और धार्मिक विभाजन अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा भड़का रहा है 

भारतीय आलराउंडर हार्दिक पंड्या की पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के शुरुआती मैच में लगी चोट गंभीर नहीं है और उनका न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को होने वाले अगले मैच के लिये उपलब्ध रहने की संभावना है। पिछले महीने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गेंदबाजी नहीं करने वाले पंड्या अभी बल्लेबाज के रूप में खेल रहे हैं। रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने आठ गेंदों पर 11 रन बनाये। वह तेज गेंदबाजों के सामने असहज नजर आ रहे थे और इस बीच एक शार्ट पिच गेंद उनके कंधे पर लग गयी थी।

इसे भी पढ़ें: इस्लाम से सनातन की ओर इंडोनेशिया, पूर्व प्रेसिडेंट की बेटी हिंदू धर्म अपनाने जा रही हैं 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘हां, हार्दिक के स्कैन की रिपोर्ट आ गयी है और चोट बहुत गंभीर नहीं है। इसके अलावा दो मैचों में छह दिन का अंतर है जिससे उनके पास चोट से उबरने का पर्याप्त समय होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन निश्चित तौर पर चिकित्सा टीम अभ्यास सत्र के दौरान उनकी स्थिति पर नजर रखेगी।’’ पंड्या ने हाल में कहा था कि वह नॉकआउट चरण में गेंदबाजी करना चाहेंगे लेकिन भारत को इसके लिये न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करनी होगी। इस मैच में हार से उसकी आगे बढ़ने की संभावनाओं को करारा झटका लगेगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़