कप्तान रोहित शर्मा बोले- मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाजी को करना होगा काफी सुधार

Rohit

रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम को बल्लेबाजी में काफी सुधार करना होगा। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 151 रन बनाये लेकिन आरसीबी ने नौ गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

पुणे। इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती चार मैचों में लगातार चौथी हार का सामना करने वाले मुंबई इंडियन्स के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम को बल्लेबाजी में काफी सुधार करना होगा। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 151 रन बनाये लेकिन आरसीबी ने नौ गेंद शेष रहते हुए तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। मुंबई का स्कोर एक समय बिना किसी नुकसान के 50 रन था लेकिन टीम ने 62 रन तक पांच विकेट गंवा दिये, जिसमें तीन विकेट तो 62 के स्कोर पर ही गिरे।

इसे भी पढ़ें: RCB के तेज गेंदबाज के घर टूटा दुखों का पहाड़, IPL छोड़ घर हुए रवाना

रोहित ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मैं ज्यादा से ज्यादा देर तक बल्लेबाजी करना चाहता था लेकिन गलत समय पर आउट हो गया। हमने 50 रनों की साझेदारी की थी, लेकिन गलत समय पर आउट होने से थोड़ा दुख हो रहा है।’’ सूर्यकुमार यादव की 37 गेंद में नाबाद 68 रन की पारी के दम पर मुंबई इंडियन्स ने 150 रन के स्कोर को पार किया लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाज कुछ खास योगदान नहीं कर सके। रोहित ने कहा, ‘‘ निश्चित रूप से इस पिच के लिए 150 काफी नहीं थे। सूर्या ने हमें दिखाया कि अगर आप समझदारी से बल्लेबाजी करते हैं तो आप ऐसा कर सकते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ मैं सूर्य को श्रेय देना चाहूंगा, लेकिन हम जानते थे कि यह (151 रन) पर्याप्त नहीं होगा। हम चाहते हैं कि बल्लेबाज लंबी पारी खेले।  अगर आप बड़ा स्कोर खड़ा करते है तो गेंदबाजों के पास अधिक मौका होता है। ’’

इसे भी पढ़ें: चेन्नई की लगातार चौथी हार, हैदराबाद ने 8 विकेट से दर्ज की जीत, अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी ने खेली तूफानी पारी

रोहित ने कहा, ‘‘ आरसीबी के बल्लेबाजों ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की। हमें अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने की बेहद जरूरत है।’’ आरसीबी के लिए 66 रन की शानदार पारी खेलने वाले अनुज रावत मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने शुरुआती मैचों में विफल रहने के बाद भी समर्थन करने के लिए सीनियर खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया। रावत ने कहा, ‘‘इस मैच से पहले मैं अपनी शुरुआत का बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पा रहा था। कप्तान फाफ और विराट भैया के साथ कोचिंग स्टाफ ने भी मुझे बहुत समर्थन किया। मैं आगे भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़