ICC T20 Worldcup 2023 की आज से हो रही है शुरुआत, यहां जानें शेड्यूल

ICC t20 women worldcup
प्रतिरूप फोटो
Twitter @BCCIWomen
रितिका कमठान । Feb 10 2023 12:30PM

महिला टी20 विश्व कप की शुरुआत आज से दक्षिण अफ्रीका में हो रही है। आगामी 17 दिनों तक दुनिया की 10 महिला किक्रेट की टीमें विश्व कप खिताब जीतने के लिए मैदान में उतरेंगी। सभी टीमों के बीच कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे।

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का आगाज 10 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में होने जा रहा है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला मेजबान दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे होगी। महिला टी20 विश्व कप में आगामी 17 दिनों में कुल 10 दिनों में 23 मुकाबले खेलेंगी। महिला टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को खेला जाएगा।

इस विश्व कप में भारतीय टीम भी कप्तान हरमनप्रीत की मेजबानी में हिस्सा ले रही है। भारतीय टीम पर सभी की नजरे होंगी। टीम इस खिताब की प्रबल दावेदार है। इस टूर्नामेंट में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम अपने पहला खिताब जीतने की कोशिश करेगी।

ऑस्ट्रेलिया ने जीते है सबसे अधिक खिताब
गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में वर्ष 2020 में भारतीय टीम रनर अप रही थी। फाइनल में पहुंचने के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से मात खानी पड़ी थी। ऐसे में भारतीय टीम टी20 विश्व कप में दमदार प्रदर्शन कर खिताब भारत लाना चाहेगी। हालांकि भारत के लिए टी20 महिला विश्व कप की राह आसान नहीं होने वाली है। टूर्नामेंट में अब तक ऑस्ट्रेलिया सबसे प्रभावशाली और प्रबल टीम साबित हुई है। ऑस्ट्रेलिया की टीम अब तक पांच बार खिताब को जीत चुकी है। वहीं रिकॉर्ड छठी बार खिताब जीतने मैदान पर उतरेगी।

इस टूर्नामेंट में भारत और इंग्लैंड जैसी अहम टीमें भी ऑस्ट्रेलिया के वर्चस्व को खत्म करने की कोशिशों में जुटेंगी। बता दें कि बीते सात बार में से पांच बार ऑस्ट्रेलिया की टीम चैंपियन रह चुकी है। वर्ष 2020 में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने जीत हासिल की थी।

सेमीफाइनल में जाएंगी ये टीमें
बता दें कि हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। सेमीफाइनल में जीत हासिल करने वाली टीमों के बीच फाइनल मुकाबला 26 फरवरी को खेला जाएगा। इस विश्व कप को लेकर दुनिया भर के खेल प्रेमियों में उत्साह देखने को मिल रहा है।

भारतीय बल्लेबाजों पर जिम्मेदारी
भारतीय टीम का प्रदर्शन इस टूर्नामेंट में काफी हद तक खिलाड़ियों की परफॉर्मेंस के मुताबिक होगा। भारतीय टीम का प्रदर्शन बल्लेबाजों के खेल पर निर्भर करेगा। बल्लेबाज स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, कप्तान हरमनप्रीत कौर जैसी दमदार और धाकड़ बल्लेबाजों की बदौलत भारतीय टीम खिताब ला सकती है। वहीं ऋचा घोष और पूजा वस्त्राकर जैसी खिलाड़ी मौजूद हैं जो बड़े शॉट खेलने में माहिर है। 

ये टीमें ले रही हैं हिस्सा
ग्रुप 1 - बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका
ग्रुप 2 - भारत, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड

ऐसे देख सकेंगे मैच
दक्षिण अफ्रीका में हो रहे टी20 महिला विश्व कप के मुकाबलों को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल पर देखा जा सकेगा। वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस पर भी मुकाबले लाइव देख सकेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़