भारतीय टीम के एशिया कप में जाने के बारे में फैसला गृह मंत्रालय करेगा : ठाकुर

Anurag Thakur
प्रतिरूप फोटो
ANI

यह पूछने पर कि आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों के पाकिस्तान दौरे के बाद भी सुरक्षा को लेकर आशंकायें हैं, ठाकुर ने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत की स्थिति में फर्क है।’’

खिलाड़ियों की सुरक्षा को सर्वोपरि बताते हुए खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान में 2023 एशिया कप में भाग लेने के बारे में फैसला गृह मंत्रालय करेगा। एशियाई क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष और भारतीय बोर्ड के सचिव जय शाह ने कल कहा था कि भारतीय टीम एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जायेगी और तटस्थ स्थान पर टूर्नामेंट खेलेगी। इस पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चेताया था कि ऐसा होने पर 2023 में भारत में होने वाले आईसीसी विश्व कप में उनकी भागीदारी पर असर पड़ सकता है।

ठाकुर ने यहां शाह के बयान के बाद पैदा हुए विवाद के बारे में पूछे जाने पर चुनिंदा पत्रकारों से बातचीत में कहा ,‘‘ खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। भारतीय टीम के एशिया कप में जाने के बारे में फैसला गृह मंत्रालय करेगा।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ हम आईसीसी टूर्नामेंटों में पाकिस्तान के साथ खेलते आये हैं लेकिन द्विपक्षीय श्रृंखलाओं को लेकर हमारा रूख जो पहले था, वह अब भी है। आतंकवाद के साये में क्रिकेट नहीं खेला जा सकता।’’

इसे भी पढ़ें: एलिसा हीली आस्ट्रेलिया की उप कप्तान नियुक्त, भारत दौरे पर कर सकती हैं टीम की अगुवाई

यह पूछने पर कि आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमों के पाकिस्तान दौरे के बाद भी सुरक्षा को लेकर आशंकायें हैं, ठाकुर ने कहा ,‘‘ आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत की स्थिति में फर्क है।’’ अगले साल एशिया कप के बाद भारत में 50 ओवरों का विश्व कप खेला जाना है। ठाकुर ने कहा ,‘‘भारत में विश्व कप खेलने के लिये क्वालीफाई कर चुकी सभी टीमों को न्यौता दिया जायेगा। भारत अब उस स्थिति में नहीं है कि किसी की सुनेगा और किसी के पास सुनाने का कोई कारण नहीं है। हम सभी का स्वागत करेंगे और उम्मीद है कि सभी आयेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़