आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस बोले- टी20 गेंदबाजी पर की है मेहनत , विश्व कप था मुख्य लक्ष्य

pat cummins

आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने शुक्रवार को कहा कि पिछले चार पांच महीने में टी20 गेंदबाजी पर की गई मेहनत से उन्हें विश्व कप में फायदा मिल रहा है जो पिछले कुछ समय से उनका मुख्य लक्ष्य था। 28 वर्ष के कमिंस अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण आईपीएल का यूएई चरण नहीं खेले।

दुबई। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने शुक्रवार को कहा कि पिछले चार पांच महीने में टी20 गेंदबाजी पर की गई मेहनत से उन्हें विश्व कप में फायदा मिल रहा है जो पिछले कुछ समय से उनका मुख्य लक्ष्य था। 28 वर्ष के कमिंस अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण आईपीएल का यूएई चरण नहीं खेले। टी20 विश्व कप से पूर्व अभ्यास मैचों में उन्हें विकेट नहीं मिला लेकिन दो मैचों में तीन विकेट ले चुके हैं। दुनिया के नंबर एक टेस्ट गेंदबाज ने राहत जताई कि पिछले कुछ महीने में की गई कड़ी मेहनत रंग ला रही है। उन्होंने कहा ,‘‘ बिल्कुल यह थोड़ी राहत की बात है। पिछले चार पांच महीने से मैं इसी पर फोकस करके मेहनत कर रहा था। मैने टी20 गेंदबाजी पर काफी मेहनत की है।’’

इसे भी पढ़ें: T20 world cup : चिर-प्रतिद्वंद्वी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड को मिलेगी पहली बड़ी चुनौती

इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पूर्व उन्होंने कहा ,‘‘पिछले साल भी हालात ऐसे ही बने थे जब बड़े ब्रेक के बाद हमने इंग्लैंड में टी20 और वनडे मैच खेले। इस बार मुझे पता था कि मुझे यहां आने से पहले क्या करना है। मैं अपनी गेंदबाजी से खुश हूं।’’ विश्व कप के बाद दोनों टीमों के बीच एशेज श्रृंखला खेली जानी है और इंग्लैंड की टी20 टीम के पांच सदस्य एशेज टीम का भी हिस्सा हैं।

इसे भी पढ़ें: डीडीसीए अध्यक्ष बने रहेंगे रोहन जेटली, सचिव पद पर सिद्धार्थ वर्मा काबिज

कमिंस ने कहा ,‘‘ हम इंग्लैंड से काफी खेलते हैं और हमारी शैली भी लगभग एक सी है। पिछले कुछ साल से सीमित ओवरों के क्रिकेट में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। हमें पता है कि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिये यह बड़ा मैच है। हमें इंग्लैंड से खेलने में हमेशा मजा आता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़