एशिया कप के लिए चोटिल अफरीदी की जगह हसनैन पाक टीम में हुए शामिल

Mohammad Hasnain
ANI

एशिया कप के लिए चोटिल अफरीदी की जगह हसनैन पाक टीम में शामिल होंगे।पाकिस्तान को ग्रुप ए में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और एक क्वालीफायर के साथ रखा गया है। पाकिस्तान अपना पहला मैच रविवार को भारत के खिलाफ खेलेगा। श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप बी में हैं। दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीम सुपर चार में जगह बनाएंगी।

इस्लामाबाद। तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन को पाकिस्तान ने संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले एशिया कप के लिए चोटिल शाहीन शाह अफरीदी की जगह टीम में शामिल किया है। बाइस वर्षीय हसनैन ने अपने गेंदबाजी एक्शन में बदलाव करते हुए जून में क्रिकेट में वापसी की। फरवरी में बिग बैश लीग के दौरान अंपायरों द्वारा उनके गेंदबाजी एक्शन की शिकायत किए जाने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अब तक 18 टी20 में 17 विकेट लिए हैं और अपना पिछली टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला उन्होंने दिसंबर 2021 में कराची में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।

इसे भी पढ़ें: FIFA ने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ को किया निलंबित, केंद्र ने सीओए का कार्यकाल खत्म करने का रखा प्रस्ताव

हसनैन इंग्लैंड में द हंड्रेड प्रतियोगिता में ओवल इनविंसिबल्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और संयुक्त अरब अमीरात में पाकिस्तान टीम के साथ जुड़ेंगे। अफरीदी एशिया कप और इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने होने वाली सात मैचों की टी20 श्रृंखला से बाहर हो गए हैं क्योंकि चिकित्सकों ने उन्हें घुटने की चोट से पूरी तरह से उबरने के लिए कम से कम चार से छह सप्ताह आराम करने की सलाह दी है। पाकिस्तान को ग्रुप ए में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और एक क्वालीफायर के साथ रखा गया है। पाकिस्तान अपना पहला मैच रविवार को भारत के खिलाफ खेलेगा। श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप बी में हैं। दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीम सुपर चार में जगह बनाएंगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़