घरेलू क्रिकेटरों के लिए खुशखबरी, बीसीसीआई ने मैच फीस बढ़ाने का किया ऐलान

BCCI
अंकित सिंह । Sep 20 2021 3:58PM

घोषणा के अनुसार 40 से ज्यादा मैच खेल चुके सीनियर खिलाड़ियों को प्रति मैच 60000 हजार दिए जाएंगे। अंडर-23 के खिलाड़ियों को 25000 हजार जबकि अंडर-19 के खिलाड़ियों को 20000 हजार दिए जाएंगे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से घरेलू क्रिकेटरों को एक जबरदस्त खुशखबरी दी गई है। दरअसल, बीसीसीआई ने घरेलू क्रिकेटरों के मैच फीस में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने घरेलू क्रिकेट के लिए मैच फीस में बढ़ोतरी की घोषणा की है। घोषणा के अनुसार 40 से ज्यादा मैच खेल चुके सीनियर खिलाड़ियों को प्रति मैच 60000 हजार दिए जाएंगे। अंडर-23 के खिलाड़ियों को 25000 हजार जबकि अंडर-19 के खिलाड़ियों को 20000 हजार दिए जाएंगे।

जय शाह ने यह भी कहा कि 2019 से 20 के घरेलू सत्र में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को कोविड-19  महामारी के कारण नहीं हुए 2020-21 के सीजन के लिए मुआवजे के रूप में 50% अतिरिक्त मैच शुल्क मिलेगा। आपको बता दें कि फिलहाल, सीनियर घरेलू पुरुष क्रिकेटर को रणजी ट्रॉफी या विजय हजारे ट्रॉफी के लिए प्रति मैच 35,000 हजार मिलते हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए, बीसीसीआई खिलाड़ियों को प्रति खेल 17,500 रुपये का भुगतान करता है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़