ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार के बाद पद से हटाया गया, प्रबंध निदेशक ने खोले राज
एशेज श्रृंखला में शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड टीम के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स को पद से हटना पड़ा था।जाइल्स के साथ इंग्लैंड ने पहली बार 50 ओवरों का विश्व कप जीता लेकिन टेस्ट प्रारूप में प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट स्पिनर जाइल्स ने कहा ,‘‘ पिछले कुछ साल काफी चुनौतीपूर्ण रहे।
लंदन। एशेज श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड टीम के प्रबंध निदेशक एशले जाइल्स को पद से हटा दिया गया है जो तीन साल से यह पद संभाल रहे थे। पूर्व टेस्ट कप्तान एशले जाइल्स अंतरिम तौर पर उनकी जगह लेंगे। इंग्लैंड को एशेज श्रृंखला में 4 . 0 से पराजय मिली थी।
इसे भी पढ़ें: Beijing Olympics 2022: भारतीय दल के मैनेजर कोरोना पॉजिटिव, दूसरे फ्लैट में भेजा गया
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरीसन ने कहा ,‘‘ इस बार एशेज श्रृंखला में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद हमें आगे इसके दोहराव से बचने के लिये काम करना होगा।’’ जाइल्स के साथ इंग्लैंड ने पहली बार 50 ओवरों का विश्व कप जीता लेकिन टेस्ट प्रारूप में प्रदर्शन निराशाजनक रहा। इंग्लैंड के पूर्व टेस्ट स्पिनर जाइल्स ने कहा ,‘‘ पिछले कुछ साल काफी चुनौतीपूर्ण रहे। मुझे गर्व है कि कठिन परिस्थितियों में भी हम अच्छा प्रदर्शन कर सके। अब मैं अगली जिम्मेदारी लेने से पहले परिवार के साथ समय बिताऊंगा।
अन्य न्यूज़