सचिन तेंदुलकर सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने की ऋषभ पंत की तारीफ, कहा-दबाव में शतक

Pant
ANI

इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के पहले दिन 146 रन बनाकर भारत को संकट से निकालने वाले भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की पारी को पूर्व क्रिकेटरों ने ‘दबाव में खेली गई खास पारी’ बताया है। भारत के पांच विकेट 98 रन पर गिर गए थे।

नयी दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के पहले दिन 146 रन बनाकर भारत को संकट से निकालने वाले भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की पारी को पूर्व क्रिकेटरों ने ‘दबाव में खेली गई खास पारी’ बताया है। भारत के पांच विकेट 98 रन पर गिर गए थे जिसके बाद पंत और रविंद्र जडेजा (नाबाद 83) ने 222 रन की नाबाद साझेदारी की। चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया ,‘‘ शानदार ऋषभ पंत। बेहतरीन।’’ उन्होंने लिखा ,‘‘ रविंद्र जडेजा की भी महत्वपूर्ण पारी। स्ट्राइक बखूबी रोटेट की और शानदार शॉट खेले।’’

इसे भी पढ़ें: 'विश्वास प्रोजेक्ट' का प्रथम चरण पूर्ण, राज्य भर में 7,000 सीसीटीवी कैमरा स्थापित

भारत के पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ट्वीट किया ,‘‘ दबाव में टेस्ट बल्लेबाजी का खास नमूना ऋषभ पंत ने पेश किया। रविंद्र जडेजा की जितनी तारीफ की जाये, कम है।’’ पंत की पारी पर ट्विटर पर अन्य प्रतिक्रियायें इस प्रकार है। वीरेंद्र सहवाग : पंत अपनी ही लीग में है। दुनिया का सबसे मनोरंजक क्रिकेटर। यह पारी खास है। वेंकटेश प्रसाद : ऋषभ पंत ने बॉक्स आफिस हिट पारी खेली। जवाबी हमले की सबसे लाजवाब पारियों में से एक। खास खिलाड़ी।

इसे भी पढ़ें: IND vs ENG: भारतीय टीम पहली पारी में 416 रन पर सिमटी, रविंद्र जडेजा और पंत ने खेली शतकीय पारी

सुरेश रैना : क्या शानदार साझेदारी। पंत और जडेजा इसी तरह खेलते रहो। दोनों को शाबासी हरभजन सिंह : उम्दा पारी ऋषभ पंत। जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। ऐसे ही खेलते रहो। संजय मांजरेकर : पंत आजकर मजे के लिये महान टेस्ट पारियां खेल रहा है। वाह कुलदीप यादव : फायर है ऋषभ पंत मोहम्मद कैफ : पंत ने दिखा दिया कि आत्मविश्वास से आप मैच पलट सकते हैं। वसीम जाफर : सुपर स्टफ ऋषभ पंत। टेस्ट क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाज। राशिद खान : ऋषभ पंत अद्भुत है। माइकल वॉन : यह पारी खेलने में मजा आया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़