कप्तान मॉर्गन ने शीर्ष क्रम के इन बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों की तारीफ की
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के साथ गेंदबाजों की भी तारीफ की है।कोलकाता नाइट राइडर्स ने हालांकि हरभजन सिंह को केवल एक ही ओवर गेंदबाजी करायी जो उनके लिये पहले सत्र में खेल रहे हैं।
चेन्नई। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान इयोन मोर्गन ने यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से हराने के बाद शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों के प्रदर्शन की तारीफ की। इंग्लैंड के वनडे विश्व कप विजेता टीम के कप्तान मोर्गन ने मैच के बाद कहा, ‘‘जीत से खुश हूं। आज शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों विशेषकर नीतिश (राणा) और (राहुल) त्रिपाठी ने आज शानदार बल्लेबाजी की। और गेंदबाजों ने भी अच्छा किया, हम इससे बेहतर शुरूआत की उम्मीद नहीं कर सकते थे। यह अच्छी टीम के खिलाफ चुनौतीपूर्ण मैच था। हम अपने स्कोर से भी खुश थे। ’’
इसे भी पढ़ें: फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की निदेशक रोमा खन्ना ने दिया इस्तीफा
कोलकाता नाइट राइडर्स ने हालांकि हरभजन सिंह को केवल एक ही ओवर गेंदबाजी करायी जो उनके लिये पहले सत्र में खेल रहे हैं। लेकिन मोर्गन ने कहा, ‘‘भज्जी ने पहले ओवर में अच्छी शुरूआत की और बाद में हम उन्हें गेंदबाजी नहीं करा सके लेकिन उनके अनुभव का इस्तेमाल अन्य को सलाह देने में किया। ’’ राणा को मैन आफ द मैच चुना गया जिन्होंने 56 गेंद में 80 रन की पारी खेली। उन्होंने कहा, ‘‘मेरी योजना यही थी कि अगर गेंद पर मैं शॉट लगा सकता हूं तो मैं इसे हिट करने की कोशिश करूंगा। मैं खुद को प्रोत्साहित करते हुए गेंदों को हिट कर रहा था। स्पिन मैं बचपन से ही खेल रहा हूं तो इसे खेलना एक तरह से मेरी रगों में ही है। ’’ सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने शुरूआती दो विकेट गंवाने के बावजूद वापसी करने के लिये जॉनी बेयरस्टो और मनीष पांडे की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से हमने दो शुरूआती विकेट गंवा दिये थे, उसके बाद जॉनी और मनीष ने वापसी की जो अच्छा था। बल्लेबाजी को देखते हुए टूर्नामेंट में अच्छी लय, लेकिन अभी काफी मैच खेलने हैं।
अन्य न्यूज़