Virat Kohli को DDCA ने स्पेशल ट्रॉफी और शॉल देकर किया सम्मानित, यहां जानें कारण

  Virat Kohli
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jan 31 2025 7:06PM

दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद DDCA के अध्यक्ष रोहन जेटली ने विराट कोहली को स्पेशल ट्रॉफी और शॉल से सम्मानित किया। इस दौरान कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा भी मौजूद थे। विराट कोहली ने राजकुमार शर्मा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

रणजी ट्रॉफी में तकरीबन 13 साल बाद उतरे विराट कोहली बुरी तरह फ्लॉप रहे। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में उन्होंने रेलवे के खिलाफ 14 गेंदों में महज 6 रन बनाए। लेकिन बावजूद इसके डीडीसीए ने विराट कोहली को सम्मानित किया। दरअसल, डीडीसीए ने विराट कोहली को 100 टेस्ट मैच खेलने की उपलब्धि हासिल करने पर सम्मानित किया। इस दौरान DDCA के अध्यक्ष रोहन जेटली समेत अन्य डीडीसीए अधिकारी मौजूद रहे। 

अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली और रेलवे के बीच रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेला जा रहा है। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद DDCA के अध्यक्ष रोहन जेटली ने विराट कोहली को स्पेशल ट्रॉफी और शॉल से सम्मानित किया। इस दौरान कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा भी मौजूद थे। विराट कोहली ने राजकुमार शर्मा के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। बताते चलें कि विराट कोहली भारत के लिए 100 टेस्ट खेलने वाले दिल्ली के महज तीसरे क्रिकेटर हैं। विराट कोहली से पहले वीरेंद्र सहवाग और ईशांत शर्मा ने 100 टेस्ट खेले। 

वहीं, रणजी ट्रॉफी में रेलवे केखिलाफ दूसरे दिन काखेल खत्म होने तक दिल्ली का स्कोर 7 विकेट पर 334 रन है। इस तरह दिल्ली की बढ़त 93 रनों की हो चुकी है। दिल्ली के लिए सुमित माथुर और सिद्धांत शर्मा नॉटआउट लौटे। सुमित माथुर 78 रन बनाकर खेल रहे हैं। जबकि सिद्धांत शर्मा ने 15 रन बनाए हैं। अब तक रेलवे के लिए हिमांशु सांगवान और कुणाल यादव ने 2-2 विकेट झटके हैं। इसके अलावा राहुल शर्मा, आयान चौधरी और करण शर्मा को एक-एक विकेट की सफलता मिली है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़