मध्यक्रम की चुनौतियों का सामना कर रही CSK और SRH, इन खिलाड़ियों से मिलेगी मजबूती
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खेले गए 12 मुकाबलों की बात की जाए तो चेन्नई का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। खेले गए कुल 12 मुकाबलों में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 मुकाबलों में जीत हासिल की।
दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग की सबसे धाकड़ टीम मानी जाने वाली चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट टेबल में सबसे निचले पायदान पर है और सातवें नंबर पर है सनराइजर्स हैदराबाद। इस सीजन चेन्नई ने अब तक कुल 3 मुकाबले खेले हैं जिनमें से उन्हें 2 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। पहला मुकाबला छोड़ दिया जाए तो बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। केवल फॉफ डुप्लेसिस के बल्ले से रन निकले बाकी के खिलाड़ियों ने रनों में कुछ खास योगदान नहीं किया। लेकिन शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होने वाले मुकाबले में चेन्नई मजबूती के साथ वापसी कर सकती है।
इसे भी पढ़ें: दो रॉयल्स होंगे आमने-सामने, दोनों टीमों के लिए तेज धूप होगी मुख्य चुनौती
चेन्नई बनाम हैदराबाद
चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच में खेले गए 12 मुकाबलों की बात की जाए तो चेन्नई का पलड़ा भारी दिखाई दे रहा है। खेले गए कुल 12 मुकाबलों में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 मुकाबलों में जीत हासिल की जबकि हैदराबाद को महज 3 सफलताएं ही मिल सकी हैं। ऐसे में शुक्रवार को यह मुकाबला दुबई स्टेडियम में खेला जाएगा। जहां पर बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों पर टीम को निर्भर रहना पड़ेगा।
अंबाती रायडू और ड्वेन ब्रावो की वापसी
चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ केएस विश्वनाथन ने गुरुवार को साफ कर दिया था कि अंबाती रायडू और ड्वेन ब्रावो दोनों ही चयन के लिए उपलब्ध हैं। दरअसल, आईपीएल के उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियंस पर जीत के नायक रहे अंबाती रायडू मांसपेशियों के खिंचाव के कारण अगले दो मैचों में नहीं खेल पाए जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा है। क्योंकि सुरेश रैना के टीम में नहीं होने की वजह से नंबर तीन पर फॉफ डुप्लेसिस को और नंबर चार पर अंबाती रायडू को धोनी लेकर आए जो उनके मिडिल ऑर्डर को मजबूती प्रदान करता है।
इसे भी पढ़ें: आखिरी ओवर में पोलार्ड ने जड़े चार छक्के, पंजाब के खिलाफ जीत के बाद बोले, पता था कि कुछ भी कर सकते हैं
वहीं, ड्वेन ब्रावो कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के दौरान चोटिल हो गए थे और अभी तक उन्होंने आईपीएल के इस सत्र में कोई भी मैच नहीं खेला है। हालांकि, हैदराबाद के खिलाफ खेलने की संभावना नजर आ रही है।
हैदराबाद को निराश कर रहा मध्य क्रम
चेन्नई के साथ-साथ हैदराबाद को भी मध्यक्रम से काफी निराशा मिली है। हालांकि, केन विलियम्सन के आने से टीम पहले के मुकाबले मजबूत जरूर हुई है लेकिन नंबर पांच पर किसे खिलाया जाए इसको लेकर टीम अभी भी अपना स्पष्ट मत नहीं रख पाई है। अभी तक इस सत्र में भारतीय खिलाड़ी विजय शंकर का बल्ला नहीं चला है लेकिन ऋद्धिमान साहा के होने से टीम संतुलित नजर आ रही है। हालांकि हैदराबाद ने कश्मीर के युवा अब्दुल समद पर भी भरोसा जताया है जो लंबे-लंबे छक्के लगाने में सक्षम है।
#ContestAlert
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) October 2, 2020
Check out contests on @JKLCofficial & stand a chance to win exciting prizes.
To participate, make sure to follow @JKLCofficial and share your response using #BulandScorer & #RisersWithBulandSoch
Participate here: https://t.co/OHxpukcUQM pic.twitter.com/vpvJvumEvL
इसे भी पढ़ें: अगले दौर की सैन्य वार्ता का कार्यक्रम तय करने पर काम कर रही भारतीय और चीनी सेना
दो खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजर
चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर बल्लेबाज शेन वॉटसन और हैदराबाद के फिरकी उस्ताद राशिद खान पर सभी की नजर बनी रहेगी। हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए शेन वॉटसन ने अभी तक 310 रन बनाए हैं। यह चेन्नई के किसी भी बल्लेबाज से हैदराबाद के खिलाफ सर्वाधिक रन है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेले गए मुकाबले में हैदराबाद के राशिद ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए थे।
Keep on, with the force don't stop 🎶
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) October 1, 2020
Don't stop till you get enough 🎶#WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/9JPCIpRkkQ
इसे भी पढ़ें: तीन बार की चैम्पियन CSK के कोच ने कहा, छह दिन के ब्रेक का किया अच्छा इस्तेमाल
संभावित एकादश:
चेन्नई सुपरकिंग्स:- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), मुरली विजय, अंबाती रायुडु, फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, दीपक चाहर, पीयूष चावला, सैम कुरेन
सनराइजर्स हैदराबाद:- डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, अभिषेक शर्मा, टी नटराजन
अन्य न्यूज़