क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, एशियन गेम्स 2026 में शामिल नहीं होगा क्रिकेट, जानें पूरी जानकारी

Team India
प्रतिरूप फोटो
ICC X
Kusum । Oct 3 2024 2:56PM

एशियन गेम्स 2026 जापान में होने हैं। जापान के हेड ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस एलन कर ने बताया है कि एशियाड 2026 में क्रिकेट को शामिल नहीं किया गया है। एलन कर से सवाल किया गया था कि क्या 2026 एशियाड में नागोया में मौजूदा बेसबॉल स्टेडियम का इस्तेमाल क्रिकेट मैच के लिए किया जाएगा।

भारतीय क्रिकेट फैंस कुछ समय पहले बड़ी खुशखबरी आई जब देश के सबसे लोकप्रिय खेल को 2028 के लॉस एंजेलिस ओलंपिक खेलों में शामिल किया गया था। ये पहला मौका है जब ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल किया गया। इस खुशखबरी के साथ फैंस के लिए बुरी खबर भी है। दरअसल, एशियन गेम्स 2026 में क्रिकेट को शामिल नहीं किया गया है। 

2026 के एशियन गेम्स जापान में होने हैं। जापान के हेड ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस एलन कर ने बताया है कि एशियाड 2026 में क्रिकेट को शामिल नहीं किया गया है। एलन कर से सवाल किया गया था कि क्या 2026 एशियाड में नागोया में मौजूदा बेसबॉल स्टेडियम का इस्तेमाल क्रिकेट मैच के लिए किया जाएगा। 

कर ने एमर्जंग क्रिकेट से कर ने कहा कि, देखों अगर क्रिकेट को शामिल किया जाता है तो ये शानदार होगा। हालांकि हमारी आयोजन समिति से बात हुई है जो कि साफ कर चुके हैं कि ऐसा नहीं है। एशियाड में 41 खेल होंगे लेकिन क्रिकेट अभी उस स्तर पर नहीं है। जब तक वह हमें कुछ और न कहे हम कोई प्लान तैयार नहीं करेंगे। हांगझू में हए एशियन गेम्स में भारत की महिला और पुरुष क्रिकेट टीम ने गोल्ड मेडल जीता था। ये पहला मौका था जब पुरुष टीम एशियाड में खेलती नजर आई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़