भारत और न्यूजीलैंड दोनों खाता खोलने को बेताब, रोचक होगा मुकाबला : साउदी

 India and New Zealand

तेज गेंदबाज टिम साउदी का मानना है कि पहले मैच में हार झेलने के बाद भारत और न्यूजीलैंड दोनों टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के मुकाबले में रविवार को एक दूसरे को मात देने को बेताब होंगे जिससे यह मैच रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। भारत और न्यूजीलैंड को पहले मैच में पाकिस्तान ने हराया।

दुबई। तेज गेंदबाज टिम साउदी का मानना है कि पहले मैच में हार झेलने के बाद भारत और न्यूजीलैंड दोनों टी20 विश्व कप सुपर 12 चरण के मुकाबले में रविवार को एक दूसरे को मात देने को बेताब होंगे जिससे यह मैच रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है। भारत और न्यूजीलैंड को पहले मैच में पाकिस्तान ने हराया। विराट कोहली की टीम को दस विकेट से और केन विलियमसन की टीम को पांच विकेट से पराजय झेलनी पड़ी। साउदी ने अभ्यास सत्र के बाद कहा ,‘‘ भारतीय टीम बेहतरीन है और कई साल से अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हार के बाद वे भी जीत के लिये उतावले होंगे। दोनों टीमों की तरफ से यह रोचक मुकाबला होगा।’’

इसे भी पढ़ें: हिमाचल में उप चुनाव में 2484 मतदान केंद्रों पर 15 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

उन्होंने कहा ,‘‘ पहला मैच हमेशा कठिन होता है।पाकिस्तान ने हमें उन्नीस साबित कर दिया लेकिन हम अपनी गलतियों को दुरूस्त करके अगले मैच में उतरेंगे। यहां कोई भी मैच आसान नहीं है।’’ न्यूजीलैंड इस टूर्नामेंट के दौरान पहली बार दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेलेगा जबकि भारत को पहले मैच में इसी मैदान पर हार मिली थी।

इसे भी पढ़ें: 28 दिन बाद रिहा हुए आर्यन खान, आर्थर रोड जेल के बाहर दिखा फैंस का जमावड़ा

साउदी ने कहा ,‘‘ हमें पता है कि यहां के हालात न्यूजीलैंड से अलग हैं। ऐसे में हालात के अनुकूल ढलना ही सफलता कीकुंजी है और हमें इन मैदानों पर जल्दी सामंजस्य बिठाना होगा। इन पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़