BGT में आग लगानी है... फैन का सवाल सुन विराट कोहली का ऐसा था रिएक्शन- Video

virat kohli
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Oct 11 2024 3:53PM

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत टेस्ट सीरीज खेलेगा, जिसके लिए विराट कोहली वतन लौट आए हैं। इस दौरान कोहली मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए, वहीं कुछ फैन खिलाड़ी के साथ तस्वीर लेते हुए नजर आए तो कुछ उनसे बातचीत करने की कोशिश करते दिखे।

 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत टेस्ट सीरीज खेलेगा, जिसके लिए विराट कोहली वतन लौट आए हैं। इस दौरान कोहली मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए, वहीं कुछ फैन खिलाड़ी के साथ तस्वीर लेते हुए नजर आए तो कुछ उनसे बातचीत करने की कोशिश करते दिखे। इस दौरान एक फैन ने कहा कि बीजीटी में आग लगानी, इस पर विराट कोहली थोड़ा चौंक गाए और हैरान होते हुए सवाल पूछा। 

एयरपोर्ट पर गाड़ी में बैठने के दौरान एक फैन ने कहा कि, बीजीटी में आग लगानी है। इस पर कोहली ने पूछा किस किसमें? इस पर फैन ने जवाब दिया, बीजीटी में। जिस पर कोहली ने हां में जवाब देते हुए सहमति जताई। कोहली अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण इस साल जनवरी से मार्च तक इंग्लैंड के खिलाफ पूरी घरेलू सीरीज से बाहर रहे थे। 

विराट कोहली हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में खेले थे। हालांकि, वह उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। पहले मैच में उन्होंने 23 रन बनाए, जबकि दूसरे मैच में 76 रन बनाए। बीसीसीआई न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा जल्द ही कर सकता है। 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में होगी। न्यूजीलैंड टीम भारत दौरे पर बेंगलुरु, पुणे और मुंबई में टेस्ट खेलेगी। श्रीलंका के खिलाफ 0-2 से मिली हार के बाद टिम साउदी ने कप्तानी हटने के बाद टीम की कमान टॉम लेथन हाथों है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़