इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का ट्विट, पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला की अपनी मैच फीस यहां बाढ पीड़ितों की मदद के लिए करेंगे दान
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 29 2022 12:16PM
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला की अपनी मैच फीस यहां बाढ पीड़ितों की मदद के लिये दान करने का फैसला किया है। इंग्लैंड की टीम 17 साल में पहली बार पाकिस्तान दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी। स्टोक्स ने ट्वीट किया ,‘‘ मैं टेस्ट श्रृंखला से अपनी मैच फीस पाकिस्तान बाढ पीड़ितों को दूंगा
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला की अपनी मैच फीस यहां बाढ पीड़ितों की मदद के लिये दान करने का फैसला किया है। इंग्लैंड की टीम 17 साल में पहली बार पाकिस्तान दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगी जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी। स्टोक्स ने ट्वीट किया ,‘‘ मैं टेस्ट श्रृंखला से अपनी मैच फीस पाकिस्तान बाढ पीड़ितों को दूंगा।’’
इसे भी पढ़ें: आई लीग फुटबॉल में रीयाल कश्मीर ने चर्चिल ब्रदर्स को 1-0 हराया
उन्होंने लिखा ,‘‘ बाढ ने पाकिस्तान में काफी तबाही मचाई है। इसका देश पर और यहां के लोगों पर काफी असर पड़ा है।इस खेल ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मेरा मानना है कि क्रिकेट के इतर भी मुझे कुछ योगदान देना चाहिये।’’ इंग्लैंड विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में फाइनल की दौड़ से बाहर सातवें स्थान पर है जबकि पाकिस्तान पांचवें स्थान पर है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़