BCCI ने रोहित, गंभीर और अगरकर से किए कई सवाल, न्यूजीलैंड से मिली 0-3 से हार पर किया मंथन

Rohit Shamra gautam Gambhir And ajit agarkar
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 9 2024 12:42PM

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की 0-3 से मिली हार पर बीसीसीआई ने समीक्षा की। इस दौरान मुंबई टेस्ट के लिए रैंक टर्नर का चयन, जसप्रीत बुमराह को आराम देना और गौतम गंभीर की कोचिंग शैली पर भी चर्चा हुई।

बीसीसीआई ने न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की 0-3 से मिली हार पर समीक्षा की। इस दौरान मुंबई टेस्ट के लिए रैंक टर्नर का चयन, जसप्रीत बुमराह को आराम देना और गौतम गंभीर की कोचिंग शैली पर भी चर्चा हुई। वहीं इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा, चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और मुख्य कोच गंभीर के साथ बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी मौजूद थे। 

वहीं हेड कोच गौतम गंभीर ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार सीरीज के दौरान टीम प्रबंधन द्वारा लिए गए कुछ फैसलों के बारे में सवाल पूछे गए। गंभीर की कोचिंग शैली के बारे में भी चर्चा हुई, जो उनसे पहले के कोच राहुल द्रविड़ से बहुत अलग है और टीम किस तरह से इसकी आदत डाल रही है। 

भारतीय बोर्ड के एक सूत्र के हवाले से पीटीआई ने बताया कि, ये 6 घंटे की मैराथन बैठक थी, जो इस तरह की हार के बाद निश्चित रूप से लय थी। भारत ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रहा है और बीसीसीआई निश्चित रूप से ये सुनिश्चित करना चाहेगा कि टीम वापसी पटरी पर आ जाए। ये जानना चाहेगा कि थिंक-टैंक इस बारे में क्या सोच रहे हैं। 

वहीं कहा जा रहा है कि, बीसीसीआई अधिकारी इस बात से खुश नहीं थे कि तेज गेंदबाज और टीम के उपकप्तान बुमराह को तीसरे टेस्ट के लिए आराम दिया गया। टीम ने पुणे में इसी तरह की पिच पर हारने के बाद रैंक टर्नर वाली पिच को क्यों चुना। पीटीआई को बीसीसीआई सूत्र ने बताया कि, बुमराह की अनुपस्थिति पर चर्चा की गई। हालांकि, ये एहतियाती कदम था। भारत के इन ट्रैक पर अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के बावजूद रैंक टर्नर का चयन करना कुछ ऐसे मुद्दे हैं जिन पर चर्चा हुई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़