कोरोना संक्रमित हुए BCCI अध्यक्ष सौरभ गांगुली, अस्पताल में होना पड़ा भर्ती
अंकित सिंह । Dec 28 2021 9:54AM
साल में ऐसा दूसरा मौका है जब सौरव गांगुली को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। साल के शुरुआत में सौरव गांगुली की तबीयत खराब हुई थी तब भी उन्हें अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था।
बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। सोमवार देर शाम उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। फिलहाल सौरव गांगुली को कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डॉक्टर उन पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं। आपको बता दें कि देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस संक्रमण में वृद्धि देखी जा रही है। ऐसे में सौरव गांगुली का संक्रमित होना भी एक चिंता बढ़ाने वाली खबर है। सौरव गांगुली को कोविड-19 के दोनों टीके लग चुके हैं।
साल में ऐसा दूसरा मौका है जब सौरव गांगुली को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है। साल के शुरुआत में सौरव गांगुली की तबीयत खराब हुई थी तब भी उन्हें अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। हालांकि उसके बाद से वह ठीक हो गए थे और लगातार काम कर रहे थे। जैसे ही सौरव गांगुली के कोविड-19 से संक्रमित होने की खबर आई, सोशल मीडिया पर फैंस की चिंता देखने को मिली। सौरव गांगुली इन दिनों काफी सुर्खियों में थे। टीम इंडिया में कप्तानी को लेकर उनके और विराट कोहली के बयान में काफी विरोधाभास देखने को मिला था।BCCI President and former India captain Sourav Ganguly admitted to hospital after testing positive for COVID-19, say BCCI sources
— Press Trust of India (@PTI_News) December 28, 2021
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़