Champions Trophy 2025: इस दिन होगा टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ऐलान, इस रिपोर्ट में हुआ खुलासा
पाकिस्तान और भारतीय टीम ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीमों का ऐलान नहीं किया है। जबकि 8 में से 6 टीमें अपने स्क्वॉड का ऐलान कर चुकी हैं। अब सामने आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस दिन बीसीसीआई की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए फैंस टीम इंडिया के स्क्वॉड के ऐलान का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेजबान टीम पाकिस्तान और भारतीय टीम ने अभी तक अपनी टीमों का ऐलान नहीं किया है। जबकि 8 में से 6 टीमें अपने स्क्वॉड का ऐलान कर चुकी हैं। अब सामने आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि इस दिन बीसीसीआई की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया जा सकता है। पहले बताया गया था कि बोर्ड की तरफ से टीम की घोषणा करने में कुछ देरी होगी।
वहीं अब न्यूज एजेंसी पीटीआई की ताजा रिपोर्ट में बताया गया है कि ऐसा माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 फाइनल के बाद होगा। बता दें कि, विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल 18 जनवरी को खेला जाएगा।
वहीं पहले सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि चैंपियंस ट्रॉपी 2025 की टीम के लिए 19 जनवरी को मीटिंग होगी और उसी दिन स्क्वॉड का ऐलान भी हो सकता है। हालांकि, अभी इस बारे में आधिकारिक जानकारी आना बाकी है।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया को वनडे फॉर्मेट की आखिरी सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ 06 फरवरी से खेलना है जिसमें तीन मैच होंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि चैंपियंस ट्रॉफी और वनडे सीरीज केलिए एक ही टीम का ऐलान किया जा सकता है याफिर अलग-अलग टीम की घोषणा होती है।
बता दें कि, चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत 19 फरवरी से होगी। टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में खेला जाएगा। हालांकि, हाइब्रिड मॉडल के तहत टीम इंडिया अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी।
अन्य न्यूज़