PCB ने बाबर आजम, शाहीन अफरीदी और रिजवान को दिया बड़ा झटका, हुआ लाखों का नुकसान

Pakistan Team
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Jul 4 2024 5:50PM

पाकिस्तान क्रिकेट को हर तरफ से आलोचना झेलनी पड़ रही है। टूर्नामेंट के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी भी सख्त रुख अपना चुका है। टूर्नामेंट के बाद खबर आई थी कि पीसीबी अपने खिलाड़ियों पर लगाम लगाएगा और विदेशी टी20 लीगों में हिस्सेदारी को लेकर कड़ा कदम उठाएगा।

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट को हर तरफ से आलोचना झेलनी पड़ रही है। टूर्नामेंट के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी भी सख्त रुख अपना चुका है। टूर्नामेंट के बाद खबर आई थी कि पीसीबी अपने खिलाड़ियों पर लगाम लगाएगा और विदेशी टी20 लीगों में हिस्सेदारी को लेकर कड़ा कदम उठाएगा। 

पीसीबी ने इसकी शुरुआत कर दी है और निशाने पर आए हैं टी20 टीम के कप्तान बाबर आजम, विकेटकीपर- बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी। इन तीनों खिलाड़ियों को पीसीबी ने कड़ा झटका दिया है। 

बाबर आजम, रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी को कनाडा की जीटी20 लीग में हिस्सा लेना था, लेकिन पीसीबी ने इन तीनों को इस लीग में खेलने की अनुमति नहीं दी है। पीसीबी चेयरमैन मोहसीन नकवी ने एनओसी देने से मना कर दिया है। साफ कहा है कि देश पहले है। नकवी ने कहा है कि जो खिलाड़ी एनओसी मांग रहे हैं उन्हें मना कर दिया गया है और इसके पीछे का कारण आने वाली टेस्ट सीरीज है। बाबर, रिजवान और शाहीन ने कनाडा लीग में खेलने  को लेकर एनओसी मांगी थी। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में नकवी ने कहा कि खराब प्रदर्शन के लिए सेलेक्शन कमेटी को भी एक हद तक के लिए जिम्मेदार माना जाएगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि नेशनल टीम में सेलेक्शन से पहले घरेलू क्रिकेट का खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर एक पैमाना तय किया जाएगा। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़