AUS vs ENG Test Ashes 2021 | ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 275 रन से हराया, सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई
ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को इंग्लैंड को 275 रनों से हराकर पांच टेस्ट मैचों की एशेज में 2-0 की बढ़त ले ली और सुनिश्चित किया कि सदियों पुराना कलश नीचे रहेगा। जीत के लिए 468 रनों का सेट, एडिलेड ओवल में दिन-रात्रि टेस्ट में खेल के अंतिम दिन 21 ओवर शेष रहते इंग्लैंड को 192 रन पर आउट कर दिया गया।
एडीलेड। ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को इंग्लैंड को 275 रनों से हराकर पांच टेस्ट मैचों की एशेज श्रृंखला में 2-0 की बढ़त ले ली और सुनिश्चित किया कि सदियों पुराना कलश नीचे रहेगा। जीत के लिए 468 रनों का सेट, एडिलेड ओवल में दिन-रात्रि टेस्ट में खेल के अंतिम दिन 21 ओवर शेष रहते इंग्लैंड को 192 रन पर आउट कर दिया गया। जोस बटलर (26) ने इंग्लैंड के लिए 207 गेंदों का सामना किया और फिर हार के कारण हिट-विकेट पर आउट हो गए।
इसे भी पढ़ें: पूर्ववर्ती सरकार पर बरसे योगी आदित्यनाथ, बोले- विकास का नहीं था कोई एजेंडा, परिवार ही उनकी सोच थी
एशेज सीरीज में आस्ट्रेलिया की दूसरी जीत
आस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट मैचों की एशेज श्रृंखला के दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 275 रन से हराकर 2 . 0 की बढत बना ली। जीत के लिये 468 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को 192 रन पर आउट हो गई।
इसे भी पढ़ें: Women Marriage BILL: आखिर कांग्रेस सदन में क्यों कर रही है इस बिल का विरोध?
आस्ट्रेलिया बरकरार रखेंगी इतिहास
जोस बटलर ने 207 गेंद में 26 रन बनाये और वह हिट विकेट आउट हो गए। अभी तक 2.0 से पिछड़ने के बाद एशेज श्रृंखला में एकमात्र टीम वापसी करके जीत दर्ज कर सकी है जो 1936 . 37 में डॉन ब्रैडमैन की आस्ट्रेलियाई टीम थी। आस्ट्रेलिया को गत विजेता होने के कारण एशेज बरकरार रखने के लिये अगला मैच बस ड्रॉ करना है।
आस्ट्रेलिया ने पहला मैच नौ विकेट से जीता था
आस्ट्रेलिया ने पहला मैच ब्रिसबेन में नौ विकेट से जीता था। यहां मिली जीत दिन रात के टेस्ट में उसकी लगातार नौवीं जीत है जिसमें तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन ने पांच विकेट लिये। इस बीच आस्ट्रेलिया ने बाकी तीन टेस्ट के लिये टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। बाजू में खिंचाव के कारण बाहर रहे जोश हेजलवुड और कोरोना संक्रमित के करीबी संपर्क में आने के कारण दूसरा टेस्ट नहीं खेल सके कप्तान पैट कमिंस गुरूवार को टीम से जुड़ेंगे। हेजलवुड को 26 दिसंबर से मेलबर्न में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले अपनी फिटनेस साबित करनी होगी। चौथा टेस्ट सिडनी में और पांचवां होबर्ट में जनवरी में खेला जायेगा।
अन्य न्यूज़