IND vs PAK: रोहित शर्मा हुए मीडिया से मुखातिब, कहा- 'पाकिस्तान के पेस गेंदबाजों से निपटने के लिए तैयार'

Asia cup Rohit Sharma on press conference
प्रतिरूप फोटो
Twitter
Kusum । Sep 1 2023 6:56PM

2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के कप्तान मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान हिटमैन ने खिलाड़ियों की इंजरी, अपनी रणनीति, टीम की तैयारियों पर बात की।

एशिया कप 2023 में 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के कप्तान मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान हिटमैन ने खिलाड़ियों की इंजरी, अपनी रणनीति, टीम की तैयारियों पर बात की। 

सबसे पहले भारतीय कप्तान से पूछा गया कि, एशिया कप के फाइनल में आजतक भारत बनाम पाकिस्तान की भिड़ंत नहीं हुई है। इस पर आप क्या कहेंगे? जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हो सकता है टूर्नामेंट में आपको इस बार वो भी दिख जाए। एशिया कप एक बहुत बड़ा मुकाबला है। 

प्लेइंग इलेवन पर रोहित ने कहा कि, हमारे पास अनुभवी खिलाड़ियों का एक बड़ा पूल है। ऐसे में कई बार प्लेइंग इलेवन चुनना मुश्किल हो जाता है। एशिया कप की किसी भी टीम को कमजोर नहीं समजा जा सकता। कोई भी टीम किसी को भी हरा सकती है। हम अपनी हर गलती से सीखते हैं। टूर्नामेंट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों का अनुभव काम आएगा। वर्ल्ड कप से पहले हम अपने सभी बॉक्स टिक करना चाहते हैं। 

वहीं जब रोहित एक सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं कि, पाकिस्तान एक मजबूत टीम है। उसके खिलाफ चुनौती बड़ी होगी। मैच जीतने के लिए अच्छा खेलना होगा। टॉस जीतो, मैच जीतो जैसे हालात शायद ही हों। शॉर्ट टर्म होल हमेशा काम करता है। हमारे पास भले ही शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रउफ नहीं हैं लेकिन जो भी संसाधन हैं हम उसी से सामना करेंगे। 

इसके अलावा भारतीय कप्तान ने कहा कि, मेरा रिकॉर्ड आपको थोड़ा अटपटा लगेगा। पिछले दो साल में मैंने अलग तरीके का क्रिकेट खेला है। रिस्क लेकर बल्लेबाजी की है। बतौर टॉप ऑर्डर मेरी जिम्मेदारी टीम को अच्छी पोजिशन पर लाकर रखना है। मैं कोशिश करूंगा कि जब भी मैं अच्छी रिदम में आऊं आसानी से इसे छोड़ नहीं दूंगा। 

दोनों टीमों का फुल स्क्वॉड

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल , शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन।

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमां, इमामुल हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी , सऊद शकील, तैयब ताहिर। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़