Pakistan खुद इसके लिए जिम्मेदार... चैंपियंस ट्रॉफी पर भारत के फैसले की आकाश चोपड़ा ने बताई बड़ी सच्चाई

Akash Chopra
प्रतिरूप फोटो
Social Media
Kusum । Nov 11 2024 5:00PM

भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी क्योंकि केंद्र सरकार ने टीम इंडिया को अनुमति नहीं दी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस फैसले के बारे में आईसीसी को बता दिया है। वहीं, भारत के पाकिस्तान नहीं जाने के फैसले पर पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। हालांकि, भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी क्योंकि केंद्र सरकार ने टीम इंडिया को अनुमति नहीं दी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस फैसले के बारे में आईसीसी को बता दिया है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल में कराने के अलावा कोई चारा नहीं। वहीं, भारत के पाकिस्तान नहीं जाने के फैसले पर पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि, निर्णय हो चुका है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। ये बीसीसीआई का निर्णय नहीं है। जब पाकिस्तान की बात आती है तो भारतीय क्रिकेट टीम ये तय नहीं करती है कि वे कहां और कब जाएगी। बाकी जगह के लिए ये ठीक है। लेकिन अगर आप पाकिस्तान जा रहे हैं तो बीसीसीआई का नहीं बल्कि भारत सरकार का निर्णय होता है। सरकार ने बता दिया है कि टीम को वहां जाने की अनुमति नहीं। जाने के लिए अनुमति लेनी पड़ी है, भारत नहीं जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि, एक तरह से पाकिस्तान खुद ही इसके लिए जिम्मेदार है। कल ही मैंने देखा कि क्वेटा के एक रेलवे स्टेशन पर बम विस्फोट हुआ। ये आपके घर में हुआ है। फिर जब हम भारत, खासकर कश्मीर की बात करते हैं तो पाकिस्तान उसमें भी शामिल रहता है। ऐसे में भारत सरकार के पास हर फैसला लेने का अधिकार है। अगर पाकिस्तान अपना घर ठीक कर लेगा तो हो सकता है कि रिश्ते नॉर्मल हों। तब टीम कहीं एक-दूसरे के यहां दौरा कर सकें और द्विपक्षीय क्रिकेट शुरू हो। उसके लिए पाकिस्तान को अपने यहां काम करना होगा। 

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा कि, चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर कई तरह की बातें चल रही हैं। चैंपियंस ट्रॉफी का क्या होगा? पाकिस्तान ने इनकार कर दिया है कि वे हाइब्रिड मॉडल बिल्कुल नहीं चाहते क्योंकि किसी ने उन्हें नहीं बताया कि भारत नहीं आ रहा। वे पाकिस्तान में इसकी मेजबानी करने की तैयारी कर रहे हैं। कई बार रियलिटी चेक होना भी बहुत जरूरी है। किसी को नीचा या उसकी जगह दिखाने के लिए नहीं कह रहा, मैं सिर्फ सच्चाई को बंया कर रहा हूं। अगर अच्छी लगे तो स्वीकार करें ना भी लगे तो स्वीकार करें सच्चाई है, बदलने वाली नहीं है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़