T20 World Cup : नामीबिया के खिलाफ जीत की राह पर लौटना चाहेगा अफगानिस्तान

Afghanistan

पाकिस्तान के खिलाफ करीबी मुकाबले में हार का सामना करने के बाद अफगानिस्तान की टीम रविवार को आईसीसी टी20 विश्व कप में जब यहां टूर्नामेंट में पदार्पण कर रहे नामीबिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसके सामने जीत की राह पर लौटने की चुनौती होगी।

अबुधाबी। पाकिस्तान के खिलाफ करीबी मुकाबले में हार का सामना करने के बाद अफगानिस्तान की टीम रविवार को आईसीसी टी20 विश्व कप में जब यहां टूर्नामेंट में पदार्पण कर रहे नामीबिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी तो उसके सामने जीत की राह पर लौटने की चुनौती होगी।  अफगानिस्तान ने साबित कर दिया है कि वह ऐसी टीम नहीं है जिसे हल्के में लिया जाए। टीम में राशिद खान की अगुवाई में विश्व स्तरीय स्पिन गेंदबाजी आक्रमण है। राशिद के अलावा मुजीब उर रहमान और कप्तान मोहम्मद नबी ने दुनिया भर के अलग - अलग टी20 लीग टूर्नामेंटों में खेलकर अपने कौशल को शानदार तरीके से निखारा है।

इसे भी पढ़ें: महिला ने पति को मार कर लाश के साथ किया सेक्स, शव के टुकड़े कर चूहों को खिलाया, शरीर का खून चार दिनों तक पिया

शानदार स्पिन गेंदबाजी को टीम के तेज तर्रार बल्लेबाजों का भी साथ मिलता रहा है। टीम ने अपने शुरुआती मुकाबले में स्कॉटलैंड को बुरी तरह से पराजित किया जबकि शानदार लय में चल रही पाकिस्तान को उन्होंने कड़ी चुनौती दी। अफगानिस्तान के बल्लेबाज बेखौफ होकर बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते है। यह वैसा ही है जैसे वेस्टइंडीज के बल्लेबाज इस प्रारूप में बड़े शॉट लगाने के लिए जाने जाते है। पाकिस्तान के खिलाफ लगातार अंतराल पर विकेट गंवाने के बावजूद नबी और गुलबदीन नायब  ने 45 गेंद में 71 रन की साझेदारी कर टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर तक पहुंचाया। उनके बल्लेबाज अगर 20 रन और जोड़ने में सफल रहते तो पाकिस्तान के लिए लक्ष्य को हासिल करना काफी मुश्किल होता।

इसे भी पढ़ें: ये कैसी परीक्षा? जहां ब्रा उतार कर बैठती हैं लड़कियां, काट दी जाती है टॉप की बाजू, क्या ऐसे नियमों से रुकेगी चीटिंग?

पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद कप्तान नबी ने कहा था कि हार के बाद भी उनकी टीम का हौसला बढ़ेगा। उन्होंने कहा, ‘‘ इस मैच में हमारे लिए बहुत सारी सकारात्मक चीजें हैं, हम सकारात्मक चीजें के साथ आगे बढ़ेंगे। अभी तीन और मैच हैं। इंशाअल्लाह हम अच्छा करेंगे, टीम का मनोबल ऊंचा है।’’ दूसरी ओर, नामीबिया टूर्नामेंट में अपने ऐतिहासिक प्रदर्शन को जारी रखने की उम्मीद करेगा। महज 25 लाख की आबादी और क्रिकेट की सिर्फ पांच पिचों वाले इस देश ने टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से सबको आश्चर्यचकित किया है। क्वालीफायर में नीदरलैंड और आयरलैंड को हारने के बाद  टीम सुपर 12 के अपने पहले मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ यादगार जीत दर्ज करने में सफल रही है। टीम के गेंदबाज स्कॉटलैंड को 109 रन पर रोकने में सफल रहे लेकिन इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए बल्लेबाजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बड़ी टीमों के खिलाफ अपने लय को बनाये रखने के लिए नामीबिया को अपने प्रदर्शन के स्तर को  और ऊंचा करना होगा। टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ा स्कोर खड़ा करने के लिए उनकी कमजोर तेज गेंदबाजी का फायदा उठाना होगा। टीमें: अफगानिस्तान: राशिद खान, रहमानुल्ला गुरबाज, हजरतुल्लाह जजई, उस्मान गनी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जादरान, हशमतुल्ला शाहिदी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नवीन-उल-हक, हामिद हसन, फरीद अहमद। नामीबिया: गेरहार्ड इरासमस (कप्तान), स्टीफन बार्ड, कार्ल बिरकेनस्टॉ,  मिचौ डू प्रीज, जेन फ्रीलिंक, जेन ग्रीन, निकोल लोफी-ईटन, बर्नार्ड सोल्ट्ज़, बेन शिकोंगो, जेजे स्मिट, रूबेन ट्रम्पेलमैन, माइकल वैन लिंगेन, डेविड वाइसी, क्रेग विलियम्स और पिक्की ये फ्रांस।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़