NIF इंडिया दे रहा है युवाओं को हुनर दिखाने का अवसर, मिलेंगे यह बड़े लाभ
नवाचार कृषि, मशीनों, कृषि/गैर-कृषि कार्यों के लिए उत्पाद या प्रक्रिया, घरेलू उपयोगिता, परिवहन, ऊर्जा संरक्षण या उत्पादन, पौधों की किस्मों के विकास, मानव/पशु समस्याओं के लिए हर्बल उपचार के विकास या किसी भी अन्य क्षेत्र में हो सकता है।
नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन (एनआईएफ) द्वारा “11th नेशनल बाइनिअल कॉम्पिटीशन फॉर ग्रीन ग्रासरूट्स 2018” का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ऐसे युवा और प्रतिभाशाली लोगों को सामने लाना है जो अपनी बौद्धिक क्षमता द्वारा नवाचार या नई तकनीकों के लिए रचनात्मक विचारों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहते हैं। इसके तहत विद्यार्थी, कारीगर, मछुआरे और महिलाएं, किसान, वर्कशॉप मैकेनिक, निम्न स्तरीय वर्ग के व्यक्ति एकल या सामूहिक रूप से भाग ले सकते हैं। नवाचार कृषि, मशीनों, कृषि/गैर-कृषि कार्यों के लिए उत्पाद या प्रक्रिया, घरेलू उपयोगिता, परिवहन, ऊर्जा संरक्षण या उत्पादन, पौधों की किस्मों के विकास, मानव/पशु समस्याओं के लिए हर्बल उपचार के विकास या किसी भी अन्य क्षेत्र में हो सकता है। ध्यान रहे कि यह किसी भी एजेंसी, संस्थान या किसी अन्य माध्यम की सहायता से निर्मित न किया गया हो।
इसे भी पढ़ें: मेधावी विद्यार्थियों को सरला देवी स्कॉलरशिप से मिलेगी आर्थिक सहायता
मानदंड
इस स्कॉलरशिप के लिए मानदंड इस प्रकार हैं-
12वीं कक्षा तक के सभी युवा आविष्कारक और नवप्रवर्तक जिन्होंने बिना किसी एजेंसी, संस्थान या किसी अन्य माध्यम की सहायता से उत्पादकता और गुणवत्ता में सुधार करने का गौरव हासिल किया है, वे आवेदन कर सकते हैं।
लाभ/ईनाम
अलग-अलग अवार्ड व विजेताओं द्वारा पाए गए स्थान के आधार पर पाए जाने वाले विभिन्न ईनाम इस प्रकार हैं-
- सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड के रूप में 7.5 लाख रूपए की राशि
- प्रथम राष्ट्रीय पुरस्कार के विजेता को 5 लाख रूपए
- द्वितीय राष्ट्रीय पुरस्कार के विजेता को 3 लाख रूपए
- तृतीय राष्ट्रीय पुरस्कार के विजेता को 1 लाख रूपए
- इसके अतिरिक्त विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत कई पुरस्कार प्रदान किये जाएँगे।
इसे भी पढ़ें: एटॉमिक एनर्जी के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए पास करना होगा नेस्ट
अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
प्रतिभागियों को आवेदन के साथ नीचे बताई जा रही जानकारी प्रस्तुत करनी होगी।
- सादे कागज़ पर आवेदन सहित इनोवेशन या आईडिया की टेक्निकल डिटेल।
- जो भी आईडिया है उसके लिये उपलब्ध आवश्यक स्केच, फोटो या वीडियो
- सहायक डाक्यूमेंट्स और हर्बल एंट्री (सूखे पौधे का नमूना)
अंतिम तिथि
इच्छुक सभी उम्मीदवार 31 मार्च, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवारों को डाक द्वारा इस पते पर आवेदन करना होगा, पता है- इलेवंथ नेशनल बाइनिअल कॉम्पिटीशन, नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन – इंडिया, ग्रामभारती, अमरापुर, गांधीनगर-महुदी रोड, गांधीनगर, गुजरात, पिन: 382650
आवेदन हेतु महत्वपूर्ण लिंक
http://www.b4s.in/Prabhasakshi/NBC4
अधिक जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट पर जाकर प्रक्रिया फॉलो कर सकते हैं।
https://www.buddy4study.com/scholarship/11th-national-biennial-competition-for-green-grassroots-2018
साभार: www.buddy4study.com
अन्य न्यूज़