इस तरह आसानी से करें टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट की तैयारी

know-how-to-prepare-for-tet-exam-in-hindi

अगर आप टीईटी परीक्षा देने का मन बना रहे हैं तो आपको सबसे पहले इसके पैटर्न की जानकारी होनी चाहिए, तभी आप इसकी तैयारी सही तरह से कर पाएंगे। यह परीक्षा नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन द्वारा हर साल कराई जाती है। इस परीक्षा में 150 प्रश्न होते हैं और सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं।

TET यानी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट वास्तव में एक पात्रता परीक्षा है, जो केन्द्र व राज्य सरकारों द्वारा आयोजित की जाती है। जो छात्र सरकारी विद्यालयों में बतौर शिक्षक काम करने के इच्छुक होते हैं, उन्हें इस परीक्षा में बैठना होता है और उसे पास करना होता है। इस टेस्ट में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को ही सरकारी स्कूल में जॉब मिलती है। इसके तहत दो स्तर के शिक्षकों की नियुक्ति होती है− पहला प्राइमरी स्टेज और दूसरा इलेमेंटरी स्टेज। अगर आप इस परीक्षा में पास होकर सरकारी विद्यालय में बतौर शिक्षक के रूप में कार्य करना चाहते हैं तो आपको इसकी तैयारी भी उसी के अनुरूप करनी होगी। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि इस परीक्षा की तैयारी कैसे करें−

इसे भी पढ़ें: युवाओं के लिए रोमांच से भरा कॅरियर है मर्चेंट नेवी

जानें पैटर्न

अगर आप टीईटी परीक्षा देने का मन बना रहे हैं तो आपको सबसे पहले इसके पैटर्न की जानकारी होनी चाहिए, तभी आप इसकी तैयारी सही तरह से कर पाएंगे। यह परीक्षा नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन द्वारा हर साल कराई जाती है। इस परीक्षा में 150 प्रश्न होते हैं और सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होते हैं। चूंकि टीईटी परीक्षा प्राथमिक और जूनियर स्टेज के लिए अलग−अलग होती हैं और इसीलिए दोनों परीक्षाओं में प्रश्नों का एरिया अलग−अलग होता है।


पेपर 1 

यह प्राथमिक स्तर के लिए ली जाने वाली परीक्षा है। इसमें पांच विषयों पर आधारित प्रश्न पूछे जाते हैं−

- बाल विकास और शिक्षाशास्त्र

- भाषा 1− हिन्दी

- भाषा 2− अंग्रेजी/संस्कृत/उर्दू

- गणित

- एनवायरमेंट स्टडीज

इसे भी पढ़ें: इंटर्नशिप कर रहे हैं आप तो ध्यान रखें ये बातें, आसानी से मिलेगी नौकरी

पेपर 2

यह परीक्षा उच्च प्राथमिक स्तर के लिए ली जाने वाली परीक्षा है। इस परीक्षा को पास करने वाले छात्र छठी से बारहवीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाते हैं। इसमें पांच विषयों पर आधारित प्रश्नों को परीक्षा में पूछा जाता है−

- बाल विकास और शिक्षाशास्त्र

- भाषा 1− हिन्दी

- भाषा 2− अंग्रेजी

- गणित और विज्ञान

- सामाजिक विज्ञान


जरूरी टिप्स

इस परीक्षा में अच्छे अंक लाने के लिए जरूरी है कि आप कुछ छोटी−छोटी बातों का ध्यान रखें। सबसे पहले तो इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होती, इसलिए आप अधिक से अधिक सवालों का जवाब देने का प्रयास करें।

परीक्षा के पैटर्न व सिलेबस को अच्छी तरह समझने के लिए आप पिछले प्रश्न पत्रों को सॉल्व करें। इससे आपको परीक्षा के प्रश्नों का बेहतर तरीके से अंदाजा हो जाएगा।

परीक्षा की तैयारी के लिए आप एनसीईआरटी की किताबों का सहारा लें। दरअसल, अधिकतर प्रश्न उन्हीं में से होते हैं। साथ ही जिन विषयों पर आपकी पकड़ कमजोर है, उनमें अपना अधिकतर समय लगाएं ताकि आप अधिकाधिक अंक प्राप्त कर सकें।

इसे भी पढ़ें: अपने पढ़ने के शौक को इस तरह बनाएं अपना कॅरियर

अगर परीक्षा की तैयारी के लिए समय कम है तो नए टॉपिक्स को न छेड़े, बल्कि पहले से पढ़े गए टॉपिक्स का रिवीजन अच्छी तरह करे। कोशिश करें कि आपके द्वारा तैयार किए गए टॉपिक्स में से अगर कोई प्रश्न परीक्षा में आता है तो उसमें आपसे कोई गलती न हो।

इस परीक्षा में आपकी स्पीड भी बहुत मायने रखती है। कई बार समय के अभाव के कारण छात्र आते हुए प्रश्न भी पूरे नहीं कर पाते। इसलिए अपनी स्पीड बढ़ाने के लिए आप दिन में कम से कम दो से तीन पेपर जरूर सॉल्व करें। साथ ही उसके लिए समय भी निश्चित करें। इससे आपको पता चलेगा कि आप तय समय में कितने प्रश्नों के जवाब दे पा रहे हैं। 

परीक्षा के दौरान हमेशा पहले आने वाले प्रश्नों का जवाब दें। जिन सवालों में आपको कठिनाई हो रही है, उसे उस समय के लिए छोड़ दें। पहले सभी आने वाले प्रश्नों का उत्तर देकर ही कठिन प्रश्नों में अपना समय लगाएं।

- वरूण क्वात्रा

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़