DTU ने शुरु किए AI से लेकर डेटा साइंस तक नए कोर्स, मिलेगा मल्टीपल एंट्री और एग्जिट का ऑप्शन

DTU
Unsplash

हाल ही में दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ने आर्टिफिशिल इंटेलीजेंस (AI), ब्लॉक चेन, डेटा साइंस, मशीन लर्निंग , साइबर सिक्योरिटी, डिसास्टर मैनेजमेंट और क्लीन और ग्रीन एनर्जी के नए कोर्स शुरु किए है। बता दें कोर्सेज में मल्टीपल एंट्री और एग्जिट का ऑप्शन है।

दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ने हाल ही में यूजी के नए कोर्सेज शुरू किए है। डीटीयू में अब आर्टिफिशिल इंटेलीजेंस (AI)ब्लॉक चेन, डेटा साइंस, मशीन लर्निंग , साइबर सिक्योरिटी, डिसास्टर मैनेजमेंट और क्लीन और ग्रीन एनर्जी के नए कोर्सेज की पढ़ाई कराई जाएगी। वहीं, इन  कोर्सेज में मल्टीपल एंट्री और एग्जिट का ऑप्शन भी है। डीटीयू के चांसलर प्रतीक शर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी घोषणा की है।

गेट स्कोर से ले सकेंगे एम.टेक रिसर्च कोर्स में दाखिला

न्यू एजुकेशन पॉलिसी को ध्यान में रखते हुए इन नए कोर्सेज की शुरुआत की है। डीटीयू में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथमैटिक्स, बायोटेक्नॉलाजी और इकोनॉमिक्स में 5 साल के बीएससी और एमएससी में  इंटिग्रेड कोर्स और M.Tech by research कोर्स  की भी  शुरुआत की है। इस कोर्स की अवधि 2 साल होगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीटीयू के वाईस चांसलर प्रतीक शर्मा ने एमटेक कोर्स के शुरुआत की घोषणा करते हुए कहा, रिसर्च द्वारा  M.Tech के साथ, कंसल्टेंसी और रिसर्च संगठनों में नियुक्ति की संभावना बढ़ जाएगी। इसके साथ ही टेक्नोलॉजी से मेनेजमेंट क्षेत्र में ट्रांसफर होने की संभावना भी कम है। सिलेबस की रुपरेखा NEP 2020 और यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन के अनुसार ही बनाई गई है। कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया गया है कि इन कोर्सेज की पढ़ाई भी पहले से उपस्थित फैकल्टी ही कराएगी।

खुले नए रिसर्च सेंटर 

डीटीयू ने एक्सीलेंस और रिसर्च के 5 केंद्र सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन एनर्जी ट्रांसीशन, सेंटर ऑफ एक्सीक्यूटिव एजुकेशन, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर यूज ऑफ ड्रोन टेक्नोलॉजी, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन डिसास्टर रिस्क रिडक्शन एंड सेंटर फॉर कम्यूनिटी डेवलप्मेंट एंड रिसर्च बनाए गए हैं। बता दें कि इन कोर्सेज में मल्टीपल एंट्री और एग्जिट का ऑप्शन है। मल्टीपल एंट्री एग्ज‍िट सिस्टम से छात्र अपने करियर के दौरान कभी भी अपनी पढ़ाई फिर से शुरू कर सकते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़