अब Zomato से खाना मंगाना ग्राहकों को पड़ेगा महंगा, Festive Season के बीच कंपनी ने बढ़ाई प्लेटफॉर्म फीस

zomato
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses/Wikimedia Commons
रितिका कमठान । Oct 23 2024 2:07PM

जोमैटो ने त्योहारी सीजन को देखते हुए अपने प्लेटफॉर्म शुल्क में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने प्लेटफॉर्म शुल्क को सात रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया है। इस संबंध में ऐप पर भी नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

त्योहारों का सीजन शुरू हो चुका है। त्योहारों पर अब रेस्टोरेंट से खाना घर पर मंगाना काफी आम चलन है। फूड डिलीवरी ऐप जैसे जोमैटो और स्विगी के जरिए आसानी से लोग घर बैठे खाना ऑर्डर करते है। इसी बीच फूड डिलीवरी ऐप जोमैटो ने अपनी डिलीवरी में बड़ा बदलाव किया है।

जोमैटो ने त्योहारी सीजन को देखते हुए अपने प्लेटफॉर्म शुल्क में बढ़ोतरी कर दी है। कंपनी ने प्लेटफॉर्म शुल्क को सात रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये कर दिया है। इस संबंध में ऐप पर भी नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि जोमैटो को चालू रखने के लिए बिलों के भुगतान में ये शुल्क कंपनी की मदद करता है। त्योहारों को देखते हुए सर्विस बेहतर बनाने के उद्देश्य से इस शुल्क में थोड़ी सी बढ़ोतरी की गई है।

इससे पहले अगस्त 2023 में जोमैटो ने मुनाफा मार्जिन बढ़ाने के अपने प्रयासों को मजबूती देने के उद्देश्य से पहली बार 2 रुपये का प्लेटफॉर्म शुल्क पेश किया था। बाद में इस शुल्क को बढ़ाकर 3 रुपये किया गया था। इस वर्ष एक जनवरी को प्लेटफॉर्म शुल्क को बढ़ाकर चार रुपये किया गया था। बता दें कि वित्तीय वर्ष 2023 में जोमैटो ने 64.7 करोड़ का ऑर्डर वॉल्यूम दर्ज किया था। इसके शुल्क ढांचे में 1 रुपये की वृद्धि से सालाना 65 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिल सकता है।

जोमैटो ने 22 अक्टूबर को दूसरी तिमाही के लिए लाभ में वृद्धि की घोषणा की, जो उम्मीदों से कम रही, जिसका मुख्य कारण इसके "डार्क स्टोर्स" के विस्तार में निवेश से मार्जिन पर दबाव था, जिसका उपयोग इसके ब्लिंकिट क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन ऑर्डर पूरा करने के लिए किया जाता है। गौरतलब है कि प्लेटफ़ॉर्म शुल्क हर फूड ऑर्डर पर जीएसटी, रेस्तरां शुल्क और डिलीवरी शुल्क के अतिरिक्त जोड़ा जाने वाला एक अतिरिक्त शुल्क होता है। ताजा आंकड़ों की मानें तो 30 सितंबर को समाप्त हुई तिमाही के लिए जोमैटो ने समेकित शुद्ध लाभ की सूचना दी जो लगभग पांच गुना बढ़कर 176 करोड़ रुपये हो गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़