'व्यापार के लिए स्टॉक किया जा रहा था गेहूं', जयशंकर बोले- निर्यात पर इसीलिए लगाई पाबंदी

S Jaishankar
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हम बहुत से कम आय वाले देशों को गेहूं का निर्यात करते रहे हैं लेकिन हमने देखा कि हमारे गेहूं का व्यापार के लिए स्टॉक किया जा रहा था। भारत में भी खाद्य संकट की स्थिति बन सकती थी। इसलिए हमने भारत से गेहूं के निर्यात की खुली पहुंच पर पाबंदी लगाई।

नयी दिल्ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को गेहूं निर्यात पर लगाई गई रोक की वजह बताई। उन्होंने कहा कि हमारे गेहूं का व्यापार के लिए स्टॉक किया जा रहा था। ऐसे में भारत में खाद्य संकट की स्थिति बन सकती है। इस वजह से निर्यात पर पाबंदी लगाई गई। दरअसल, गेहूं का निर्यात रुकने की वजह से बंदरगाहों पर काफी मात्रा में आनाज पड़ा हुआ है और मानसून आने की वजह से गेहूं को नुकसान हो सकता है। 

इसे भी पढ़ें: ममता बनर्जी का केंद्र पर निशाना, मोदी सरकार की खराब आर्थिक नीतियों के कारण देश गेहूं संकट का सामना कर रहा है 

जरूरतमंद देशों की कर रहे हैं मदद

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि हम बहुत से कम आय वाले देशों को गेहूं का निर्यात करते रहे हैं लेकिन हमने देखा कि हमारे गेहूं का व्यापार के लिए स्टॉक किया जा रहा था। भारत में भी खाद्य संकट की स्थिति बन सकती थी। इसलिए हमने भारत से गेहूं के निर्यात की खुली पहुंच पर पाबंदी लगाई। हम अभी भी जरूरमंद देशों की मदद कर रहे हैं। हमने इस साल भी लगभग 23 देशों को गेहूं निर्यात किया है। 

इसे भी पढ़ें: फर्जी दस्तावेजों के जरिये गेहूं निर्यात को रोकने के लिए सरकार ने नियम सख्त किए 

गौरतलब है कि भीषण गर्मी और लू की वजह से गेहूं उत्पादन प्रभावित होने की चिंताओं के बीच भारत ने अपने इस प्रमुख खाद्यान्न की कीमतों में आई भारी तेजी पर अंकुश लगाने के मकसद से गेहूं के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया। केंद्र सरकार ने कहा था कि पड़ोसी और कमजोर देशों की खाद्यान्न आवश्यकता को पूरा करने के अलावा इस फैसले से गेहूं और आटे की खुदरा कीमतों को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी जो पिछले एक साल में औसतन 14 से 20 प्रतिशत तक बढ़ गई हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़