फोक्सवैगन देश में कॉरपोरेट व्यापार केंद्र पहल को विस्तार देगी

volkswagen-will-expand-the-corporate-business-center-initiative-in-the-country
[email protected] । Apr 16 2019 4:57PM

फोक्सवैगन यात्री कार के निदेशक स्टीफन नैप ने बयान में कहा, कॉरपोर्ट व्यापार केंद्र फोक्सवैगन की भारत को लेकर रणनीति का अहम हिस्सा है। वह जर्मनी इंजीनियरिगं पर तैयार कारों के साथ अपने कॉरपोरेट बेड़े व्यवसाय को मजबूत करने पर जोर देगा।

नयी दिल्ली। जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी फोक्सवैगन ने मंगलवार को भारत में कंपनियों को वाहन की सेवाएं देने की अपनी विशेष पहल कॉरपोरेट व्यापार केंद्र (सीबीसी) का विस्तार करेगी और तीन माह में 10 और केंद्र खोलेगी। कॉरपोरेट व्यापार केंद्र सभी क्षेत्र के सभी प्रकार के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को उनकी जरूरतों के हिसाब से सेवाएं देते हैं। इनमें किराये पर कार समाधान प्रदाता और कॉरपोरेट एवं सरकारी कर्मचारी को किराए पर कार देने की सुविधा शामिल हैं। इसके लिए एक समर्पित टीम है।

इसे भी पढ़ें: श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस गारंटीशुदा रिण-पत्र के जरिए 50 करोड़ डॉलर जुटाएगी

फोक्सवैगन यात्री कार के निदेशक स्टीफन नैप ने बयान में कहा, "कॉरपोर्ट व्यापार केंद्र फोक्सवैगन की भारत को लेकर रणनीति का अहम हिस्सा है। वह जर्मनी इंजीनियरिगं पर तैयार कारों के साथ अपने कॉरपोरेट बेड़े व्यवसाय को मजबूत करने पर जोर देगा।"

इसे भी पढ़ें: IDBI बैंक ने दी मोबाइल, वेब के जरिए खाता अकाउंट खोलने की सुविधा

कंपनी ने भारत में कोच्चि में पायल परियोजना के तौर पर यह पहल शुरू की थी। इसके बाद इसे कोयम्बटूर में शुरू किया गया था। कंपनी ने कहा कि इसके बाद इस कार्यक्रम को दिल्ली - एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, जयपुर, पंजाब, कोलकाता, हैदराबाद समेत अन्य शहरों में अगले तीन महीनों में शुरू किया जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़