Vodafone Idea के शेयरों में आया 15% का उछाल, वोडाफोन समूह ने किया इतने करोड़ का निवेश

vodafone

वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 15 प्रतिशत की तेजी, वोडाफोन समूह ने 1,530 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।बीएसई में दिन के कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 14.89 प्रतिशत बढ़कर 4.55 रुपये के भाव पर पहुंच गए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में शेयरों का भाव 13.92 प्रतिशत चढ़कर 4.50 रुपये हो गया।

नयी दिल्ली। वोडाफोन आइडिया के शेयरों में गुरुवार को 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वोडाफोन समूह ने कहा कि उसने आदित्य बिड़ला समूह के साथ अपने भारतीय संयुक्त उद्यम में 20 करो़ड़ अमेरिकी डॉलर (लगभग 1,530 करोड़ रुपये) का निवेश किया है। वोडाफोन आइडिया सांविधिक देनदारियों को चुकाने के लिए जूझ रही है। बीएसई में दिन के कारोबार के दौरान कंपनी के शेयर 14.89 प्रतिशत बढ़कर 4.55 रुपये के भाव पर पहुंच गए। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में शेयरों का भाव 13.92 प्रतिशत चढ़कर 4.50 रुपये हो गया।

इसे भी पढ़ें: फिच रेटिंग्स के मुताबिक इस साल 0.8 फीसद रहेगी भारत की वृद्धि दर

वोडाफोन समूह ने एक बयान में कहा, ‘‘कोविड-19 महामारी के चलते स्वास्थ्य आपातकाल के इस दौर में वोडाफोन आइडिया का परिचालन सुचाऊ बनाए रखने के लिए नकदी मुहैया कराने और वोडाफोन आइडिया के करीब 30 करोड़ भारतीय ग्राहकों तथा हजारों कर्चमारियों की सुविधा के लिए यह भुगतान किया गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़