Vodafone Idea Share: Goldman Sachs की रिपोर्ट के बाद स्टॉक में आई गिरावट, 10 फीसदी नीचे आए

share market
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

आंकड़ों की मानें तो ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस कम होने के बाद शेयरों में बिकवाली देखी है। इसके बाद सुबह 11 बजे ही वोडा आइडिया के शेयरों में 16.51 प्रतिशत की गिरावट आई थी। ये 2.29 रुपये का आंकड़ा रहा।

स्टॉक मार्केट में टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया के शेयरों में कमी आ गई है। बीएसई में वोडाफोन आइडिया के शेयरों में गिरावट आई है। वोडाफोन आइडिया के शेयरों में भी 10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में एक घंटे की ट्रेडिंग में ही वोडाफोन आइडिया के शेयर 10 प्रतिशत गिरे है।

आंकड़ों की मानें तो ब्रोकरेज फर्म ने टारगेट प्राइस कम होने के बाद शेयरों में बिकवाली देखी है। इसके बाद सुबह 11 बजे ही वोडा आइडिया के शेयरों में 16.51 प्रतिशत की गिरावट आई थी। ये 2.29 रुपये का आंकड़ा रहा। गिरावर के बाद वोडा आइडिया के शेयर 16.16 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बिक रहे थे।

इतनी कम हुई कीमत
ग्लोबल मार्केट में सबसे बड़े ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स की तरफ से एक रिपोर्ट जारी की गई है जिसमें वोडाफोन-आइडिया के शेयरों की जानकारी दी गई है। इस रिपोर्ट में फर्म में सलाह दी है कि शेयरों को बेच दिया जाए। इसके बाद ही शेयरों की कीमत में गिरावट आई है। शेयर का प्राइस टारगेट को 2.5 रुपये प्रति शेयर कर दिया।

फर्म के मुताबिक कंपनी को इस समय में फंड जुटाने से अधिक लाभ नहीं होगा। बाजार में भी कंपनी अपनी बड़ी हिस्सेदारी गंवा सकती है। बड़ी हिस्सेदारी खोने की स्थिति में आगामी तीन से चार वर्षों में मार्केट शेयर में तीन प्रतिशत की गिरावट आ सकती है।

ऐसी रही कंपनी की परफॉर्मेंस
कंपनी के शेयरों की परफॉर्मेंस अच्छी नहीं रही। कंपनी बीते कई महीनों से काफी समस्याओं से घिरी हुई है। आंकड़ों पर गौर करें तो बीते छह महीनों के दौरान कंपनी के शेयरों ने 5.60 फीसदी का नेगेटिव रिटर्न दिया है। वहीं पांच सितंबर 2023 से अब तक कंपनी में निवेशकों को 24 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न मिला है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़