‘उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो’ का उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया उद्घाटन

Jagdeep Dhankhar
प्रतिरूप फोटो
ANI

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ‘उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो’ का उद्घाटन किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। ‘उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो’ का आयोजन यहां 25 से 29 सितंबर तक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत की वृद्धि में एक महत्वपूर्ण कारक साबित होगा।

ग्रेटर नोएडा (उत्तर प्रदेश) । उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने ‘उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो’ का उद्घाटन किया। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। ‘उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो’ का आयोजन यहां 25 से 29 सितंबर तक किया जाएगा। धनखड़ ने इस मौके पर कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश को ऐसी प्रशासनिक व्यवस्था दी है जिससे देश-विदेश के निवेशक उत्तर प्रदेश का रुख कर रहे हैं। राज्य में भ्रष्टाचार पर रोक लगी है। अपराध पर रोक लगी है और उद्योग को बढ़ावा देने का माहौल तैयार किया गया है। ’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ उत्तर प्रदेश भारत की वृद्धि में एक महत्वपूर्ण कारक साबित होगा। उत्तर प्रदेश कुछ दिन में भारत का उत्तम प्रदेश बनेगा। ’’ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘‘ 2017 में जब उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार बनी तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने की योजना को जमीनी धरातल पर उतारने के लिए कई कार्यक्रमों को आगे बढ़ाया गया। इसमें ‘एक जिला एक उत्पाद’ के रूप में सभी 75 जिलों के अनोखे उत्पाद तय किए गए और उनके प्रोत्साहन तथा विपणन के लिए नियम व योजना बनाई गईं। ’’

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ‘एक जिला एक उत्पाद’ योजना उत्तर प्रदेश में रोजगार सृजन के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित हुई। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ उत्तर प्रदेश में हवाई अड्डे और राजमार्ग का जाल बिछाया जा रहा है, जिससे यहां के उद्योगपतियों को अपना सामान देश-विदेश भेजने में काफी सुविधा होगी।’’ कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु एवं मझोल उद्यम (एमएसएमई) के केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा सांसद डॉ. महेश शर्मा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। ‘उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो’ में 80 से अधिक देश हिस्सा ले रहे हैं। इसमें भारत के साथ वियतनाम साझेदार देश के रूप में भाग लेगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़