Vibrant Gujarat में Mukesh Ambani ने की घोषणा, 12 लाख करोड़ के निवेश से भारत बनेगा वर्ल्ड क्लास, PM Modi के लिए कही खास बात

Mukesh ambani AGM
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 10 2024 11:44AM

भारत के प्रवेश द्वार यानी मुंबई शहर से आधुनिक भारत के विकास द्वार यानी गुजरात में आया हूं। गुजराती होने पर गर्व महसू करता हूं। जब विदेशी नए भारत का विचार करते हैं तो वो नए गुजरात के संबंध में भी सोचते है। ये बदलाव है जो लंबे अर्से के इंतजार के बाद आया है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट 2024 को संबोधित किया है। इस समिट में बोलने के दौरान मुकेश अंबानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है। गुजरात के गांधीनगर में आयोजित हो रहे इस समिट में बिजनेस जगत के कई दिग्गज हिस्सा ले रहे है।

इस समिट के दौरान संबोधित करते हुए मुकेश अंबानी ने पीएम मोदी को लेकर कहा कि उन्हें आज पूरी दुनिया सुनती है। उन्होंने वाइब्रेंट गुजरात समिट की सफलता का श्रेय भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है। उन्होंने कहा कि गुजरात में वाइब्रेंट समिट का आयोजन तब से हो रहा है जब से नरेंद्र मोदी ही गुजरात के मुख्यमंत्री थे। इसकी शुरुआत वर्ष 2003 में हुई थी। जब पहली बार समिट का आयोजन हुआ था तब 700 डेलिगेट्स ने इसमें हिस्सा लिया था। समय के साथ समिट में हिस्सा लेने वालों की संख्या बढ़ी है और आज एक लाख डेलीगेट्स इसमें हिस्सा लेते है।

मुकेश अंबानी ने इस दौरान कहा कि मैं गेटवे ऑफ इंडिया के शहर से आता हूं और आज गेटवे ऑफ मॉडर्न इंडिया यानी गुजरात में हूं। गुजराती होने पर गर्व महसूस करता हूं। जब विदेशी नए भारत का विचार करते हैं तो वो नए गुजरात के संबंध में भी सोचते है। ये बदलाव है जो लंबे अर्से के इंतजार के बाद आया है, जिसके पीछे हमारे देश के ग्लोबल लीडर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हाथ है। वो भारतीय इतिहास के सबसे सफलतम प्रधानमंत्री होने के साथ दुनिया के महानतम नेताओं में शामिल है।

वाइब्रेंट गुजरात को लेकर अंबानी ने कहा कि इस तरह कोई समिट नहीं है जो 20 वर्षों तक लगातार जारी रहा हो। समय के साथ ये समिट अधिक मजबूत हो रहा है। मैं उन कुछ चुनिंदा लोगों में शामिल रहा हूं जिन्होंने वाइब्रेंट गुजरात के हर समिट में शिरकत की है। ऐसा कोई भी समिट नहीं है जो वाइब्रेंट गुजरात के बराबर आकर खड़ा हो सके। उन्होंने कहा कि रिलायंस हमेशा गुजरात की कंपनी रहेगी। रिलायंस ने भारत में 12 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है। इसमें से एक तिहाई निवेश गुजरात में हुआ है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़