अमेरिका की विमानन कंपनी यूनाइटेड एयरलाइंस खरीदेगी एयरबस के 50 विमान
अमेरिका की विमानन कंपनी यूनाइटेड एयरलाइंस ने 50 विमान की खरीद के लिए एयरबस को 6.5 अरब डॉलर का ठेका दिया। उल्लेखनीय है कि बोइंग और एयरबस विमान बनाने वाली मुख्य कंपनियां हैं। बोइंग के 737 मैक्स विमानों को लेकर विवाद शुरू होने के बाद कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ा है और इसका सीधा फायदा एयरबस को मिला है।
न्यूयॉर्क। अमेरिका की विमानन कंपनी यूनाइटेड एयरलाइंस ने एयरबस के 50 ए321एक्सएलआर विमान खरीदने के लिये करीब 6.5 अरब डॉलर का ठेका दिया है। कंपनी ने कहा कि उसने बोइंग के मौजूदा बेड़े को बदलने के लिये एयरबस को ठेका दिया है। उसने कहा कि एयरबस के ये विमान उसे 2024 में मिलेंगे और इससे उसे बोइंग के पुराने पड़ते विमानों को हटाने में मदद मिलेगी।
Meet the Airbus A321XLR.
— United Airlines (@united) December 4, 2019
Larger overhead bins. ✓
Modern amenities. ✓
Reduced fuel burn. ✓
We expect to introduce the A321XLR into international service in 2024, allowing us to explore serving additional destinations in Europe from EWR & IAD.
इसे भी पढ़ें: नए साल से ट्रैवल करना होगा भारी, महंगे होंगे टाटा के सभी यात्री वाहन
उल्लेखनीय है कि बोइंग और एयरबस विमान बनाने वाली मुख्य कंपनियां हैं। बोइंग के 737 मैक्स विमानों को लेकर विवाद शुरू होने के बाद कंपनी को काफी नुकसान उठाना पड़ा है और इसका सीधा फायदा एयरबस को मिला है।
अन्य न्यूज़