MSME ऋण गारंटी योजना के तहत बैंकों ने 1.61 लाख करोड़ रुपये के ऋण किए मंजूर, वित्त मंत्रालय ने दी जानकारी

MSME

वित्त मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ सरकारी और निजी बैंकों की 100 प्रतिशत आकस्मिक ऋण गारंटी योजना के तहत तीन सितंबर तक 1,61,017.68 करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए गए। जबकि 1,13,713.15 करोड़ रुपये के ऋण वितरण किए गए।’’ इस योजना के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने 78,067.21 करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए।

नयी दिल्ली। सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) के लिए लायी तीन लाख करोड़ रुपये की आकस्मिक ऋण गारंटी योजना के तहत बैंकों ने अब तक 1.61 लाख करोड़ रुपये के ऋणों को मंजूरी दी है। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। कोविड-19 संकट से निपटने के लिए सरकार द्वारा जारी 20 लाख करोड़ रुपये के आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस ऋण गारंटी योजना की पेशकश की गयी थी। वित्त मंत्रालय ने कहा कि बैंकों ने एमएसएमई के लिए अब तक 1,61,017 .68 करोड़ रुपये के ऋणों को मंजूरी दी है। जबकि तीन सितंबर तक 1,13,713.15 करोड़ रुपये ही ऋण के तौर पर वितरित किए गए। 

इसे भी पढ़ें: आर्थिक तबाही के लिए वित्त मंत्री इस्तीफा दें या PM मोदी उन्हें बर्खास्त करें: कांग्रेस

वित्त मंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ सरकारी और निजी बैंकों की 100 प्रतिशत आकस्मिक ऋण गारंटी योजना के तहत तीन सितंबर तक 1,61,017.68 करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए गए। जबकि 1,13,713.15 करोड़ रुपये के ऋण वितरण किए गए।’’ इस योजना के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने 78,067.21 करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए जबकि वितरण 62,025.79 करोड़ रुपये रहा। वहीं निजी बैंकों ने 82,950 करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किए जबकि 51,687 करोड़ रुपये का वितरण किया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़