Uber की नई सुविधा शुरू, अब ड्राइवर हफ्ते के किसी भी दिन निकाल सकते हैं कैश

uber

उबर ड्राइवर अब सप्ताह में किसी भी दिन नकदी निकाल सकते हैं।उबर इंडिया के आपूर्ति और ड्राइवर परिचालन के प्रमुख पवन वैश्य ने कहा कि मौजूदा चुनौतीपूर्ण समय में ड्राइवरों की मदद करने के लिए हमने मांग पर नकदी निकाले की सुविधा दी है, जिसके तहत सप्ताह के किसी भी दिन नकदी निकाली जा सकती है।

बेंगलुरु। उबर ने बुधवार को कहा कि उसने एक नई सुविधा शुरू की है, जिसके तहत उसके ड्राइवर सप्ताह के किसी भी दिन नकदी निकाल सकते हैं। कंपनी ने एक बयान में बताया कि मोटर साइकिल, ऑटो और कार के उसके साझेदार ड्राइवरों को जरूरत पड़ने पर नकदी पाने की सुविधा के तहत वे अपनी आय सप्ताह के किसी भी दिन निकाल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: NIIF में इक्विटी पूंजी डालने के प्रस्ताव को सरकार ने दी मंजूरी,आत्मनिर्भर भारत 3.0 पैकेज का है यह हिस्सा

बयान में कहा गया कि इसके लिए उनकी आय कम से कम 200 रूपये होनी जरूरी है। उबर इंडिया के आपूर्ति और ड्राइवर परिचालन के प्रमुख पवन वैश्य ने कहा कि मौजूदा चुनौतीपूर्ण समय में ड्राइवरों की मदद करने के लिए हमने मांग पर नकदी निकाले की सुविधा दी है, जिसके तहत सप्ताह के किसी भी दिन नकदी निकाली जा सकती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़