ट्विटर ने भारत में चुनावी निष्पक्षता बनाए रखने के लिए आंतरिक टीम का किया गठन
भारत में राजनीतिक पक्षपात के आरोपों का सामना कर रही अमेरिका की कंपनी ने कहा है कि उसकी टीमें सभी तरह के राजनीतिक दलों को ट्विटर के अच्छे से इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षित कर रही हैं।
नयी दिल्ली। माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने भारत में चुनावी निष्पक्षता को बनाये रखने के वास्ते आंतरिक, कई स्तरों पर काम करने वाले समूह का गठन किया है। भारत में राजनीतिक पक्षपात के आरोपों का सामना कर रही अमेरिका की कंपनी ने कहा है कि उसकी टीमें सभी तरह के राजनीतिक दलों को ट्विटर के अच्छे से इस्तेमाल के लिए प्रशिक्षित कर रही हैं।
इसे भी पढ़ें: सोशल मीडिया के नए नियम, प्रसाद ने व्यापक विचार विमर्श का भरोसा दिया
ट्विटर ने बयान जारी कर कहा कि अमेरिका, ब्राजील और मेक्सिको जैसे दुनिया के विभिन्न देशों में हाल में हुए चुनावी मॉडल की तर्ज पर ट्विटर ने एक आंतरिक, विभिन्न स्तरों पर काम करने वाले समूह का गठन किया है। यह समूह पूरी चुनावी अवधि में चुनावों की निष्पक्षता बनाये रखने की दिशा में काम करेगा।
India is the world’s largest democracy and one of our fastest-growing audience markets in the world. We'd like to share an update on our work to protect and enhance the health of the public conversation at this pivotal time. https://t.co/l9XvMTmL85
— Twitter India (@TwitterIndia) February 21, 2019
अन्य न्यूज़