अंतरराष्ट्रीय हवाई यातायात बढ़ने से बेंगलुरु हवाईअड्डे पर यात्रियों की संख्या कोविड पहले के स्तर पर

Bangalore airport
प्रतिरूप फोटो
Google Cricket Common

हवाईअड्डे का परिचालन करने वाली फर्म बंगलौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) ने एक बयान में कहा कि अक्टूबर 2022 में घरेलू यात्रियों की संख्या 102 फीसदी से अधिक तथा अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या करीब 85 फीसदी बढ़ गई

कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित कैम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हवाई यातायात बढ़ने से चालू वित्त वर्ष में 26 अक्टूबर तक यहां से गुजरने वाले यात्रियों की संख्या कोविड-पूर्वस्तर पर पहुंच गई। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। हवाईअड्डे का परिचालन करने वाली फर्म बंगलौर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआईएएल) ने एक बयान में कहा कि अक्टूबर 2022 में घरेलू यात्रियों की संख्या 102 फीसदी से अधिक तथा अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की संख्या करीब 85 फीसदी बढ़ गई।

चालू वित्त वर्ष में, अक्टूबर महीने के अंतिम सप्ताह में इस हवाईअड्डे से कुल 1.63 करोड़ यात्री गुजरे जो पिछले वर्ष समान अवधि तक 66.1 लाख थे। बीआईएएल के मुख्य रणनीति एवं विकास अधिकारी सत्यकी रघुनाथ ने कहा, ‘‘हमें आशा है कि अगली कुछ तिमाहियों में भी यात्री आवागमन में वृद्धि का रुझान जारी रहेगा।’’

इसे भी पढ़ें: ट्विटर को हुआ था लाखों डॉलर का नुकसान, कर्मचारियों की छंटनी के सिवाय कोई विकल्प नहीं बचा थाः मस्क

चालू वित्त वर्ष में अब तक दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, कोच्चि और पुणे शीर्ष घरेलू मार्ग रहे जहां कुल घरेलू यातायात का 44 फीसदी यातायात रहा। वहीं कुल अंतरराष्ट्रीय यातायात का 54 फीसदी गंतव्य दुबई, दोहा, सिंगापुर, फ्रैंकफर्ट और माले रहे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़