कपड़ा क्षेत्र के उद्यमियों ने कहा, अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध का फायदा उठा सकता है भारत

textile-sector-entrepreneurs-said-india-could-take-advantage-of-america-china-war
[email protected] । Jul 27 2019 4:18PM

कपड़ा उद्यमियों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध से भारत के कपड़ा उद्योग के लिए अच्छी संभावनाओं का द्वार खुल गया है। इंडियन टेक्सप्रेन्योर फेडरेशन के संयोजक प्रभु दामोदरन ने शनिवार को कहा कि वैश्विक स्तर पर कपड़े का निर्यात 260 अरब डॉलर का हो गया है।

कोयंबटूर। कपड़ा उद्यमियों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध से भारत के कपड़ा उद्योग के लिए अच्छी संभावनाओं का द्वार खुल गया है। इंडियन टेक्सप्रेन्योर फेडरेशन के संयोजक प्रभु दामोदरन ने शनिवार को कहा कि वैश्विक स्तर पर कपड़े का निर्यात 260 अरब डॉलर का हो गया है। हालांकि पिछले पांच माह में चीन से अमेरिका को किये जाने वाले कपड़े के निर्यात में तीन से चार फीसदी की कमी दर्ज की गयी है। बकौल दामोदरन, भारतीय कपड़ा निर्माता इस स्थिति का लाभ उठा सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: विदेश में सरकारी बांड बिक्री इस साल 5 अरब डॉलर पर सीमित रख सकती है सरकार: रिपोर्ट 

राष्ट्रीय कपड़ा सम्मेलन के दूसरे संस्करण के उद्घाटन के मौके पर दामोदरन ने यह बात कही। सम्मेलन का आयोजन यहां क्वालिटी सर्किल फोरम ऑफ इंडिया (क्यूसीएफआई) ने किया था। उन्होंने कहा कि भारत की ओर से कपड़े के निर्यात में एक अरब डॉलर की वृद्धि से डेढ़ लाख नये रोजगार के सृजन में मदद मिलेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़