टीसीएस ने डेनियल ह्यूजेस कैलहन को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया
कंपनी ने कहा है कि नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश के आधार पर कैलहन की नियुक्ति हुई है और शेयरधारकों को इसकी मंजूरी देनी है। टीसीएस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, डॉन कैलहन को हमारे बोर्ड में शामिल किया जाना, मेरे लिए हर्ष का विषय है।
नयी दिल्ली। सूचना-प्रौद्योगिकी क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने डेनियल ह्यूजेस कैलहन को कंपनी का अतिरिक्त और स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है। टीसीएस ने बयान जारी कर कहा है कि कैलहन को पांच साल के लिए अतिरिक्त और स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है।
इसे भी पढ़ें- भारत-फ्रांस के बीच अक्षय ऊर्जा क्षेत्र में तकनीकी सहयोग के करार को मंजूरी
उनकी नियुक्ति 10 जनवरी, 2019 से प्रभावी है। कंपनी ने कहा है कि नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिश के आधार पर कैलहन की नियुक्ति हुई है और शेयरधारकों को इसकी मंजूरी देनी है। टीसीएस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा, "डॉन कैलहन को हमारे बोर्ड में शामिल किया जाना, मेरे लिए हर्ष का विषय है।
इसे भी पढ़ें- रीयल्टी कंपनी ग्रेनाइट गेट के खिलाफ दिवाला कार्रवाई शुरू करने की अनुमति
TCS appoints Daniel Hughes Callahan as Independent Directorhttps://t.co/LheHbPpiJz pic.twitter.com/z420lhXjP8
— Financial Express (@FinancialXpress) January 11, 2019
वित्तीय सेवा उद्योग और वैश्विक प्रौद्योगिकी और कारोबार संचालन में डॉन के व्यापक अनुभव से टीसीएस को फायदा होगा।" कैलहन नवंबर, 2018 तक सिटीग्रुप के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी और परिचालन प्रमुख थे।
We are pleased to announce that Daniel Hughes Callahan has been appointed as Additional and Independent Director for @TCS. Know more – https://t.co/d2VmjFzDyT pic.twitter.com/FCXD22n3pA
— TCS (@TCS_News) January 11, 2019
इसके अलावा वह सिटी की परिचालन समिति के अध्यक्ष भी थे। वर्ष 2007 में सिटी समूह से जुड़ने से पहले वह आईबीएम जापान, मॉर्गन स्टेनली और क्रेडिट सुईस जैसी कंपनियों में वरिष्ठ पदों पर काम कर चुके थे।
अन्य न्यूज़